G-20 Summit: सरकार ने 18 करोड़ में किराए पर ली हैं ये 20 लिमोजिन, जानिए क्यों खास हैं ये स्पेशल कारें
G-20 Summit: सरकार ने जी-20 समिट को लेकर 20 बुलेट-प्रूफ लिमोजिन कारें लीज पर ली हैं और इसमें 18 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. तो जानते हैं कि आखिर इन कार में क्या खास है...
भारत जी-20 समिट का आयोजन करने जा रहा है और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. भारत आने वाले विदेशी मेहमानों की सिक्योरिटी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यहां तक कि तीन दिन के लिए पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है. इसी क्रम में सरकार ने कुछ खास विदेशी मेहमानों के लिए बुलेट प्रूफ लिमोजिन कारें भी लीज पर ली हैं ताकि उनके खास सुरक्षा मुहैया करवाई जा सकते हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर इन कारों में ऐसा क्या खास है, जिसके लिए करीब एक करोड़ से ज्यादा का किराया दिया जा रहा है और उन्हें क्यों काफी सेफ माना जाता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 18 करोड़ रुपये की लागत से 20 बुलेट प्रूफ लिमोजिन लीज पर ली हैं. ये खास तरह से डिजाइन कारें विदेशी हस्तियों के लिए हैं, जिनके जरिए उन्हें खास सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाएगी. तो जानते हैं कि इन खास सेफ कारों के बारे में...
क्या होती है लिमोजिन कार?
अगर लिमोजिन कार की बात करें तो ये हैचबैक और सेडान पैटर्न की तरह कार का एक पैटर्न है. आपने देखा होगा कि कई कारें काफी लंबी होती हैं और अक्सर ये कारें कई वर्ल्ड लीडर के काफिले में दिख जाती हैं. लिमोजिन कार में आगे के दोनों टायरों से पीछे के दोनों टायरों के बीच काफी गैप होता है. कई लोग अपनी सेडान कार को मॉडिफाई कर लिमोजिन बनाते हैं, जिसमें कार को बीच से काटकर कुछ पार्ट बीच में जोड़ा जाता है. इस कार में अंदर काफी स्पेस होता है, जो एक ड्राइंग रूम की तरह हो जाता है.
इस तरह की कारों में सोफे की तरह सीट, टेबल आदि भी होती है. काफी ज्यादा स्पेस होने के साथ ही ये लग्जरी होने की वजह से जानी जाती है. इसके अंदर काफी लग्जरी सुविधाएं होती हैं, जिसमें फ्रिज आदि कई चीजें शामिल हैं. आपने फिल्मों में देखा होगा या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में देखा होगा कि ये खास तरह की कार होती है, जो लंबी होती है और काफी लग्जरी होती है.
बुलेट प्रूफ कार में क्या होगा खास?
अगर बुलेटप्रूफ लिमोजिन की बात करें तो ये कारें सिर्फ लग्जरी ही नहीं होती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खास होती है. माना जाता है कि इन कारों में सिर्फ कांच ही नहीं, बल्कि इसकी बॉडी भी बुलेटप्रूफ होती है. वैसे तो हर बुलेटप्रूफ कार की अपनी खासियत है, लेकिन आम बुलेटप्रूफ लिमोजिन में भी गोलियों के अटैक को झेलने की पावर होती है. वैसे अमेरिका के राष्ट्रपति की जो लिमोजिन है, उसमें तो कैमिकल अटैक, मिसाइल अटैक भी बेअसर है.
बता दें कि कई कंपनियां बुलेटप्रूफ लिमोजिन तैयार करती हैं, जिसमें कई आर्म्ड व्हीकल्स भी हैं. ऐसे में जो कार सरकार ने लीज पर ली है, उनकी डिटेल जानकारी सामने आने के बाद बताया जा सकता है कि उनके और भी क्या फीचर्स हैं. लेकिन, ये तय है कि ये कारें लग्जरी होने के साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति में मेहमान का ख्याल रखेंगी.
ये भी पढ़ें- भारत में एक चुनाव कराने में कितना पैसा होता है खर्च? वन नेशन वन इलेक्शन पर बहस के बीच देखें ये आंकड़े