लोग अपने शरीर और चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयोग करते रहते हैं. कई बार तो ये प्रयोग इतने खतरनाक और अटपटे होते हैं कि इनके बारे में सुन कर ही आप हैरान रह जाएंगे. इसी तरह का एक प्रयोग है इलेक्ट्रिक फेशियल. दरअसल, इस फेशियल के दौरान इंसानों के चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग चेहरे पर करंट वाले तार लगात हैं. सबसे बड़ी बात कि इन तारों में करंट दौड़ रहा होता है.
क्या होता है इलेक्ट्रिक फेशियल
हम जिसे इलेक्ट्रिक फेशियल कह रहे हैं उसे हैनिबल लेक्टर फेशियल या गैल्वेनिक कहा जाता है. इस फेशियल के दौरान चेहरे पर करंट वाली तारें लगा दी जाती हैं. हालांकि, इसमें करंट का फ्लो बहुत कम होता है. ये इतना हल्का होता है कि इससे चेहरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. हालांकि, एक्सपर्ट इसके कई नुकसान बताते हैं.
लगते हैं ढेर सारे पैसे
अगर आप इस तरह का फेशियल कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए काफी ढेर सारे पैसे खर्च करने होंगे. इस फेशियल के बारे में बताया जाता है कि इसके एक सेशन के लिए करीब 180 डॉलर यानी लगभग 15000 रुपये का खर्च आता है. इसे कराने वालों का मानना है कि इससे उनके स्किन टोन में सुधार होता है. हालांकि, फिलहाल इस फेशियल का क्रेज अमेरिका में ही है, लेकिन जिस तरह से ये बढ़ रहा है आने वाले समय में एशायाई देशों में भी लोग इस तरह का फेशियल कराने लगेंगे.
एक्सपर्ट क्या कहते हैं
इसे लेकर एक्सपर्ट कहते हैं कि इसके कई नुकसान हैं. यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फेशियल में चेहरे की त्वचा झुलस सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्रोसेस के दोरान चेहरे की स्किन बेहद गर्म हो जाती है. एक्सपर्ट का कहना है कि गर्भवती महिलाएं या जिन लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है उन्हें इस फेशियल से बचना चाहिए. इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इस फेशियल से बचें.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं! यहां जाने के लिए भी चाहिए वीजा