गेम ऑफ थ्रोन्स वेब सीरीज के बारे में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. जॉर्ज आर.आर. मार्टिन के उपन्यास "ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर" पर आधारित यह वेब सीरीज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. ये पूरी वेब सीरीज एक सिंहासन के इर्द-गिर्द घूमती है जो वेस्टरोस में है. इसे 'आयरन थ्रोन' कहा जाता है, जो कई तलवारों को गलाकर बनाया गया है. टारगेरियन घराने द्वारा बनाया गया ये सिंहासन सात राज्यों का नेतृत्व करता है.


यही वजह है कि इसे हासिल करने के लिए इस वेब सीरीज का हर किरदार खून की नदियां बहाने को तैयार रहता है. ये बात तो हो गई रील लाइफ की. लेकिन रियल लाइफ में भी इस सिंहासन की कीमत कम नहीं है. हाल ही में जब इसे नीलाम किया गया तो इसके लिए करोड़ों रुपये की बोली लगी. सबसे बड़ी बात की मात्र 6 मिनट की बोली में ही ये बिक गया. चलिए इसके बारे में अब आपको विस्तार से बताते हैं.


अमेरिका में हुआ नीलाम


अमेरिका के शहर डलास के हेरिटेज नामक नीलामी घर बीते दिनों गेम ऑफ थ्रोन्स वेब सीरीज से जुड़ी कई चीजों को नीलाम किया गया. इसमें 100 से ज्यादा वस्तुएं शामिल थीं. आयरन थ्रोन भी इसी नीलामी का हिस्सा था. 3 दिनों तक चली इस नीलामी में गेम ऑफ थ्रोन्स के 100 से ज्यादा वस्तुओं को लगभग 1 अरब रुपये में नीलाम किया गया. सिर्फ आयरन थ्रोन की बात करें तो उसे 12 करोड़ में नीलाम किया गया. आयरन थ्रोन जैसे ही नीलामी के लिए आया, लोगों ने उस पर बोली लगाना शुरू कर दिया. 6 मिनट तक चली इस बोली में सबसे ज्यादा बोली 12 करोड़ की लगी और इसे नीलाम कर दिया गया.


4500 से ज्यादा लोग पहुंचे थे बोली लगाने


एनबीसी न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस नीलामी में 4500 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. नीलामी में बेची गई वस्तुओं के लिए इन 4500 लोगों ने लगभग एक अरब रुपये खर्च किए. आयरन थ्रोन के अलावा इस नीलामी में जॉन स्नो की लोकप्रिय तलवार लॉन्गक्ला 3 करोड़ रुपये में बिकी. अगर आपने ये वेब सीरीज देखी होगी तो आपको बता होगा कि नाइट वॉच के मुखिया ने ये तलवार जॉन स्नो को दी थी जो वैलेरियन स्टील से बनी हुई है. वहीं इस वेब सीरीज की एक विलन किरदार सेर्सी द्वारा पहनी गई लाल मखमली पोशाक 1 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. ये पोशाक सर्सी ने मरते वक्त पहनी थी. 


ये भी पढ़ें: हैलोवीन पर लोग भूत बन कर जश्न क्यों मनाते हैं, क्या इस त्योहार का रिश्ता सच में भूतों की दुनिया से है?