Who Took Mahatma Gandhi Photo For Indian Currency: हमारे जेब में रखे हर नोट पर महात्मा गांधी की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगी है. बापू की यह मनमोहक तस्वीर हम बचपन से देखते आ रहे हैं. लेकिन क्या कभी सोचा है कि इनकी यह इतनी परफेक्ट फोटो किसनी ली और कैसे यह भारतीय मुद्रा पर छपी? कई लोगों को लगता है कि नोट पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर असली नहीं बल्कि कैरिकेचर (Caricature) है. मगर असलियत में बापू के चेहरे की यह फोटो एक बड़े फोटो को क्रॉप करके ली गई है.


76 साल पुरानी है बापू की यह तस्वीर


महात्मा गांधी की यह तस्वीर अप्रैल 1946 को एक अनजान फोटोग्राफर ने ली. यह तस्वीर उस वक्त खींची गई जब महात्मा गांधी ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड फ्रेडेरिक विलियम पेथिक-लॉरेंस (Lord Frederick William Pethick-Lawrence) से मिलने गए थे. लॉर्ड फ्रेडेरिक भारत और बर्मा के सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. यह तस्वीर तत्कालीन वॉयसरॉय (Viceroy Of India) के घर पर ली गई थी, जिसे आज हम राष्ट्रपति भवन के नाम से जानते हैं.


आरबीआई ने 1996 में जारी किये गांधी सीरीज के बैंकनोट्स




रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 1996 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 10 रुपये और 100 रुपये के नोट जारी किए. इन्हें गांधी सीरीज बैंकनोट्स भी कहते हैं. इन नोटों पर बापू की ओरिजनल फोटो का मिरर इमेज (Mirror Image) प्रिंट किया गया. कुछ महीनों के भीतर गांधी सीरीज के अन्य नोट्स जैसे मार्च, 1997 में 50 रुपये और अक्टूबर 1997 में 500 रुपये जारी किए. इसी तरह नवंबर 2000 में 1000 रुपये, अगस्त 2001 में 20 रुपये और नवंबर 2001 में 5 रुपये के नोट गांधी सीरीज के अंतर्गत जारी किए. 500 और 2000 के नए नोट भी गांधी सीरीज के ही बैंकनोट्स हैं. इससे पहले आरबीआई की ओर से लायन कैपिटल सीरीज (Lion Capital Series Banknotes) जारी किये जाते थे.


यह भी पढ़ें-


'ब्लास्ट प्रूफ' मेटल से बना है दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे पुल, इसके आगे चीन का ब्रिज भी बौना


पेट में कैसे घुलता है कैप्सूल का बाहरी हिस्सा, जानिए वजह