Garuna Wood: लकड़ी पानी में तैरती नहीं है. लेकिन दुनिया में एक लकड़ी ऐसी भी है. जो पानी के संपर्क में आते ही उलटी दिशा में भागने लगती है. सोशल मीडिया पर अक्सर इस लकड़ी के वीडियो वायरल हुए हैं. कई लोग इसे जादुई लकड़ी कहते हैं. लेकिन पानी के संपर्क में आने के बाद उल्टी क्यों भागती है?  इस बात का अब तक कोई भी ठीक-ठाक जवाब नहीं दे सका है. आईए जानते हैं कौन सी है यह लकड़ी. क्या है इसकी खासियत.


गरूड़ लकड़ी कहते हैं इसे


सोशल मीडिया पर जिसे जादुई लकड़ी कहा जाता रहा है उस लकड़ी का नाम है गरुण लकड़ी. गरुण लकड़ी के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें पानी के साथ इसके एक्सपेरिमेंट किए गए हैं. जब इस लकड़ी को बहते हुए पानी के बहाव में रखा जाता है. रखते ही ये पीछे की ओर भागने लगती है. इसके बाद जब इसे बाल्टी में नल के नीचे डुबोया जाता है. तब यह नल की ओर यानी ऊपर की ओर आने लगती है. लोग ही देखे काफी हैरान है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. 






 


कहां पाई जाती है ये


गरुड़ लकड़ी को गरुड़ संजीवनी भी कहा जाता है. यह लकड़ी हिमालय पर्वत श्रृंखला की तलहटी में घने जंगलों में पाई जाती है. यह काफी दुर्लभ जड़ी-बूटी है. जंगली नहीं बल्कि यह एक औषधीय जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से इलाज के लिए किया जाता है. सांप के काटने पर इस लकड़ी के लेप लगाने से व्यक्ति बच सकता है.इसके साथ ही और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।


यह भी पढ़ें- आखिर कितने रुपये मीटर आता है मकराना का पत्थर... जो अब राममंदिर में लग रहा है!