घर में आने वाला गैस सिलेंडर भी हो जाता है एक्सपायर, यहां लिखी होती है एक्सपायरी डेट
सिलेंडर के ऊपरी हिस्से के नीचे वाली पट्टी पर जब आप देखेंगे तो वहां पीले या हरे रंग की एक पट्टी रहेगी जिस पर सफेद या काले रंग से एक नंबर लिखा होता है. हालांकि, ये कोड वर्ड में लिखा होता है.
चूल्हे का दौर खत्म हुए अब कई वर्ष हो गए हैं. गैस सिलेंडर अब गांव-गांव तक पहुंच गया है. हर घर में आपको लाल रंग का ये सिलेंडर जरूर दिखता होगा. इसे इस्तेमाल करना तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप इससे जुड़ी कुछ और बातें भी जानते हैं जो आपकी सुरक्षा से जुड़ी हैं. खासतौर से ये बात कि गैस सिलेंडर भी एक्सपायर होता है. क्या आपको पता है कि गैस सिलेंडर कितने दिनों में एक्सपायर हो जाता है और सिलेंडर पर ये एक्सपायरी डेट कहां लिखी होती है. अगर आपको नहीं पता तो परेशान ना हों. आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे.
कहां लिखी होती है एक्सपायरी डेट?
जब भी सिलेंडर वाला आपके घर गैस सिलेंडर लेके आए तो सबसे पहले उससे पूछ लें कि ये सिलेंडर कब एक्सपायर होगा. अगर गैस डिलीवरी वाला नहीं बता पाए तो आप खुद से ये पता कर सकते हैं. आपको बता दें सिलेंडर के ऊपरी हिस्से यानी राउंड वाले पार्ट के नीचे जो पट्टी बनी रहती है उस पर एक अंग्रेजी का अक्षर और एक नंबर लिखा होता है. यही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है. हालांकि, ये कोड वर्ड में लिखा होता है और आपको इसका मतलब समझना होता है. चलिए आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे समझ सकते हैं.
कोड वर्ड को कैसे समझेंगे
जब आप राउंड वाले हिस्से के नीचे वाली पट्टी पर देखेंगे तो वहां पीले या हरे रंग की एक पट्टी रहेगी जिस पर सफेद या काले रंग से एक नंबर लिखा होता है. अगर आपके गैस पर लिखा है A-25 तो इसका मतलब कि ये सिलेंडर जनवरी 2025 में एक्सपायर हो जाएगा. दरअसल, इस पर लिखे A से D तक के अक्षर महीने को और नंबर साल को दर्शाते हैं.
A से D का कोर्ड समझिए
यहां A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च होता है. जबकि B का मतलब अप्रैल, मई और जून होता है. C का मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है. आपको बता दें सामान्य रूप से एक सिलेंडर 15 साल तक चलता है. हालांकि, इस दौरान इस सिलेंडर को दो बार चेक किया जाता है. एक पांच साल के बाद और दूसरी बार दस साल के बाद.
ये भी पढ़ें: सिर्फ आगे ही नहीं पीछे की तरफ भी उड़ सकती है यह पक्षी, इस खास प्रजाति की संख्या है बेहद कम