इस जेनरेशन में जन्म लेने वाले होते हैं फ्रॉड के सबसे ज्यादा शिकार, कहीं आपका भी तो नहीं इससे ताल्लुक
डिजिटलीकरण की वजह से लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार तेजी से हो रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको उस रिसर्च के बारे बताएंगे जिसमें एक खास जेनरेशन को सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बताया गया है.
दुनिया तेजी से बदल रही है. डिजिटलीकरण ने लोगों की जिंदगी को जितना आसान बनाया है, उनकी मुसीबतें भी उतनी ही बढ़ाई हैं. खासतौर से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले डिजिटलीकरण की वजह से बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार लोगों में एक खास जेनरेशन की संख्या सबसे ज्यादा है. चलिए आज आपको उस जेनरेशन के बारे में बताते हैं.
सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार लोग
टाइम मैग्जीन की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समय दुनिया में ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे लोगों में सबसे ज्यादा जेन जी लोगों की संख्या है. प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 साल से कम उम्र के लोग सोशल मीडिया पर दिखाए गए फेक सूचनाओं पर बड़ी उम्र के लोगों की तुलना में तेजी से विश्वास कर लेते हैं और फिर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं.
वहीं The Deloitte survey की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन जी अमेरिकन लोग बड़ी उम्र के लोगों की तुलना में तीन गुना ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते हैं. Social Catfish’s 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 20 साल से कम उम्र के लोगों ने साल 2017 में ऑनलाइन फ्रॉड के चलते लगभग 8.2 मिलियन डॉलर डुबाए थे. वहीं 2022 और 2023 की बात करें तो ये संख्या 210 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी.
Gen Z लोग कौन होते हैं?
सोशल मीडिया पर इन दिनों Gen Z एक कोड वर्ड है जो खूब वायरल हो रहा है. टाइम मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, इस टर्म का प्रयोग आप उन लोगों के लिए करते हैं जो 1995 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं. इसी तरह 1990 से 1994 तक पैदा हुए लोग मिलेनियल्स कहलाते हैं. अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इन दोनों जेनरेशन के बीच मीम वॉर भी देखने को मिलेगा. दरअसल, मिलेनियल्स लोग जेन जी लोगों को मेच्योर और सीरियस नहीं मानते. जबकि, जेन जी लोग मिलेनियल्स को स्लो और ट्रेंड के साथ ना चल पाने वाला मानते हैं.
ये भी पढ़ें: जब मेट्रो में आपके साथ सफर करने लग जाए एलियन, कुछ ऐसा होगा नजारा! AI ने बनाई तस्वीरें