देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. 7 चरणों में होने वाले चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत काफी कम है. ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनाव आयोग ने नई पहल की है और भोपाल में हर बूथ पर चुनाव आयोग द्वारा तीन लगी ड्रॉ निकाले गए. ऐसे में कुछ लोगों को इस लगी ड्रॉ में हीरे की अंगूठी भी मिली, लेकिन बाद में ये खुलासा हुआ कि असली नहीं बल्कि नकली डायमंड हैं. हालांकि इस मामले के इतर सवाल ये उठता है कि आखिर नकली डायमंड होता क्या है और इसकी कीमत क्या होती है?
क्या होता है नकली डायमंड?
लकी ड्रॉ के विजेताओं को जो अंगूठी मिली है उसमें असली की जगह नकली डायमंड है. ये एक अमेरिकी डायमंड है जो हीरे जैसा दिखता है लेकिन हीरे से काफी अलग होता है. जिरकोनियम डाइऑक्साइड के मानव निर्मित घन क्रिस्टलीय रूप को क्यूबिक जिरकोनिया या अमेरिकी हीरा कहा जाता है. ये हीरा असली हीरों की तरह ही दिखता है और आमतौर पर कठोर और रंगहीन होता है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इसकी पहचान कैसे की जाए?
तो बता दें अमेरिकी हीरे की पहचान करना बहुत आसान है, कागज की एक सफेद शीट लें, उस पर पेंसिल से एक रेखा खींचें. फिर हीरे को रेखा पर उल्टा रखें. इसके बाद हीरे के केंद्र से होकर जाने वाली रेखा को देखें, यदि रत्न हीरा है तो आपको स्पष्ट रेखा नहीं दिखनी चाहिए.
कितनी होती है अमेरिकी हीरे की कीमत?
दिखने में असली जैसे दिखने वाले इस अमेरिकी हीरे की कीमत असली हीरे से काफी कम होती है. इसकी कीमत की बात करें तो अमेरिकन डायमंड स्टोन की कीमत इसके आकार, वजन और गुणवत्ता के आधार पर 2000 रुपए से 50,000 रुपए या इससे भी ज्यादा हो सकती है. बाकी आप किस तरह का डायमंड ले रहे हैं और उसका आकार क्या है इसपर भी इसकी कीमत निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें: मीनार पर चढ़कर चील-कौओं के लिए लाशें छोड़ देते हैं ये लोग, भारत ही नहीं...पाकिस्तान में भी इनकी आबादी