How Fish Survive In Freeze Lakes: हड्डियां गला देने वाली ठंड में जब पानी भी जम जाता है तो आपके मन में कभी ना कभी ऐसा ख्याल तो आता होगा कि आखिर सर्दी में बर्फ से जम चुकी झील,तालाब और नदी के अंदर रहने वाले जीव जैसे मछली वगैरह का क्या होता है. वो जिंदा रहते हैं या मर जाते हैं. आपके इन्हीं सवालों का जवाब हम अपने इस आर्टिकल के जरिए देंगे-
पानी जमने पर भी जिंदा रहते हैं जीव-
सर्दियों के समय में जब तापमान जीरो डिग्री होने के कारण बहुत सी नदियों और झील का पानी जम जाता है तब यह सिर्फ सतह पर जमता है. अंदर का पानी नहीं जमता है. अगर ऐसा होगा तो उसमें रहने वाले जीव भी मर जाते. बाहर यानी सतह पर बर्फ जमे होने के बाद भी मछलियां और दूसरे जीव आराम से उसके नीचे जिंदा रहते हैं और पानी के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जाते भी हैं.
क्यों नहीं जमता नीचे की सतह का पानी-
नदी या झील के नीचे की सतह का पानी न जमने का कारण तापमान का चार डिग्री सेंटिग्रेट पर होना है. क्योंकि चार डिग्री सेंटिग्रेट तापमान पर पानी का फैलाव सबसे कम और उसका घनत्व(density) सबसे ज्यादा रहता है. झील और नदी की ऊपरी सतह के जमने का कारण पानी का अनियमित फैलाव होता है.
सर्दियों के समय में वायुमंडल का तापमान जब शून्य डिग्री सेंटिग्रेट से नीचे चला जाता है तब नदी या झील की ऊपरी सतह का तापमान ठंडा होने लगता है.
लेकिन जब सतह का तापमान चार डिग्री सेंटिग्रेट रहता है तब पानी अधिक घनत्व की वजह से नीचे बैठ जाता है और सतह के नीचे जो पानी होता है उसे ऊपर की तरफ धकेल देता है. यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक पूरा पानी चार डिग्री सेंटिग्रेट के तापमान पर ना पहुँच जाए.
नीचे के तापमान के लिए कवच का काम करती है बर्फ-
जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है और जब पानी का तापमान चार डिग्री सेंटिग्रेट से कम होने लगता है तब उसका घनत्व भी कम होने लगता है. जिसके कारण सतह का पानी नीचे की तरफ नहीं जाता है और यह शून्य डिग्री सेंटिग्रेट होने पर जम जाता है.
जबकि नीचे की सतह के पानी का तापमान चार डिग्री सेंटिग्रेट ही रहता है. ऊपर की सतह पर बर्फ जमने के कारण वह नीचे के पानी के लिए एक कवच का काम करती है. जो नीचे की गर्मी को ऊपर नहीं आने देती और बर्फ जमने के बाद भी जीव जीवित रहते हैं.
General Knowledge: कभी गर्मी की तपिश कभी सर्दी की ठिठुरन, जानिए कैसे बदलता है मौसम