General Knowledge : जब भी हम किसी भी सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो इंटरव्यूअर हमारी प्रेसेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए कई ट्रिकी सवाल पूछते हैं. इन सवालों में कई सवाल तो ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाए. ये सवाल उम्मीदवारों की जनरल नॉलेज, प्रेसेंस ऑफ माइंड और उनका कॉन्फिडेंस चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. हम भी आज आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो आपके दिमाग को और तेज करने में आपकी मदद कर सकते हैं और जनरल नॉलेज बढ़ा सकते है.


अगर आप भी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए सवाल आपकी नॉलेज को मजबूत करने में आपके बहुत काम आ सकते हैं. आइए देखते हैं इन सवालों में से आप कितने सवालों के जवाब दे पाते हैं.



  1. उस देश का नाम बताइए जिसमें एक भी रेल की पटरी नहीं है?

  2. वह कौनसा जीव है जिसकी हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं?

  3. एक लीटर पानी में कितनी बूंदें होती हैं?

  4. आर्मी की फुल फॉर्म क्या होती है?

  5. मनुष्य की एक आंख का वजन कितना होता है?

  6. पेंसिल पर HB क्यों लिखा जाता है?

  7. भारत में जिस रस्सी से फांसी दी जाती उसका क्या नाम है?

  8. किस देश में गिलहरियों के आने-जाने के लिए भी ब्रिज बनाया गया है? 

  9. रविंद्र नाथ टैगोर ने भारत से अलग और किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा है?

  10. किस जानवर की हार्ट बीट दो मील दूर से भी सुनाई देती हैं?


तो इनमें से कितने सवालों के जवाब आपको पहले से पता हैं. अगर आप किसी सवाल का जवाब नही जानते हैं तो घबराइए मत. इन सभी सवालों के जवाब भी आपको यहीं मिलेंगे.



  1. भूटान, आइसलैंड, कुवैत और लीबिया आदि कई ऐसे देश हैं जहां एक भी रेलवे लाइन नहीं है

  2. बाघ की हड्डियां सबसे मजबूत होती हैं.

  3. एक लीटर पानी में करीब 20 हजार बूंदें होती हैं.

  4. आर्मी की फुल फॉर्म Alert Regular Mobility Young होती है.

  5. इंसान की आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

  6. पेंसिल पर लिखे HB में H का मतलब हार्डनेस और B का मतलब ब्लैकनेस होता है.

  7. फांसी वाली रस्सी का नाम मनीला रोप है.

  8. नीदरलैंड में गिलहरियों के लिए पुल है.

  9. बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा है.

  10. ब्लू व्हेल की धड़कन को दो मील दूर से भी सुन सकते हैं. 


यह भी पढ़ें -


लोग बोलते हैं- Playboy हो क्या? जानिए इसका मतलब क्या होता है और किन लोगों के लिए है ये वर्ड?