(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBI ने जो नोट सबसे पहले छापा था उसकी वैल्यू कितनी थी?...पढ़िए भारतीय करेंसी से जुड़ी जनरल नॉलेज की बातें
GK: भारतीय करेंसी से जुड़ी ये कुछ रोचक जानकारी आपको अपनी जनरल नॉलेज को मजबूत करने में सहायक होगी. सिक्कों का तो सभी जानते हैं, आइए बताते हैं नोट का कागज किस चीज से बनता है.
Knowledge: जितनी पुरानी भारतीय सभ्यता है उतनी ही पुरानी है भारतीय करेंसी. भारत में सिक्कों का चलन 2000 साल पहले से ही हो रहा है. भारत के सिक्कों और नोट का इतिहास काफी दिलचस्प है. हालांकि, भारत में सिक्कों का चलन तो हजारों वर्षों से रहा है, लेकिन Note के रूप में मुद्रा का चलन ज्यादा पुराना नहीं है. समय के साथ-साथ सिक्कों को बनाने के लिए अलग-अलग तरह की धातुओं का इस्तेमाल किया जाता रहा है. प्राचीन काल के सिक्के सोने, चांदी, तांबे आदि जैसी धातुओं के बने होते थे. आज की ही तरह उस समय भी सोने और चांदी के सिक्कों का मूल्य बहुत ज्यादा हुआ करता था.
हमें यह तो पता है कि सिक्कों को अलग-अलग धातुओं से तैयार किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि भारत में चलने वाले ये नोट किस चीज के बने होते है? आइए भारतीय करेंसी से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक सवालों का जवाब जानते हैं.
भारत में कितने मूल्यवर्ग तक के नोटों को छापा जा सकता है?
जवाब: RBI एक्ट, 1934 के सेक्शन 24 के अनुसार, भारत में 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 1000 और 2000 के नोट के अलावा 5000 और 10000 रुपये तक के नोट छापे जा सकते हैं.
सबसे ज्यादा मूल्य वाले नोट की कीमत कितनी थी?
जवाब: RBI ने सबसे अधिक मूल्य का नोट 10000 रूपये का छापा था.
भारत में नोट छापने की शक्ति किसके पास है?
जवाब: भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पास नोट छापने की शक्ति है. सन 1935 में RBI का उद्घाटन किया गया था.
वर्तमान में भारत में कौन से मूल्यवर्ग के बैंक नोट चलन में हैं?
जवाब: भारत में मौजूदा समय में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के नोटों का चलन है. इसके अलावा कहीं कहीं 1, 2 और 5 रूपये के नोट भी देखने को मिल जाता है, लेकिन अब ये छापे नही जाते हैं.
नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब: भारतीय नोट पर कुल 15 भाषाएं लिखी होती हैं.
भारत में सिक्के का इस्तेमाल कब हुआ था?
जवाब: भारत में सिक्कों का चलन छः ईसा पूर्व से हो रहा है.
RBI ने सबसे पहला नोट कितने मूल्य का छापा था?
जवाब: RBI की तरफ से जारी किए गए पहले नोट का मूल्य पांच रुपये था. इस नोट पर किंग जॉर्ज VI की तस्वीर बनी हुई थी.
आजादी के बाद भारत में सबसे पहले छपने वाले नोट का कितना मूल्य था?
जवाब: आजादी के बाद भारत में छपने वाले पहले नोट का मूल्य एक रुपये था.
पेपर पर नोट छापने वाले पहले बैंक कौन से थे?
जवाब: बैंक ऑफ हिंदुस्तान, बंगाल में जनरल बैंक और बंगाल बैंक ने पेपर करेंसी को जारी किया था.
भारतीय करेंसी के नोट का कागज किस चीज से बना होता है?
जवाब: इंडियन करेंसी के बैंकनोट का कागज 100 फीसदी कॉटन से बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: बारकोड में ऐसा क्या होता है कि फोन सामने लाते ही पूरे सामान की डिटेल आ जाती है?