Nuclear Weapon: आज के विश्व पर जब हम नजर डालते हैं तो देखते हैं दुनिया के तमाम देश तेजी से आर्थिक तरक्की कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ आर्थिक तरक्की ही काफी नहीं है. वैश्विक और पड़ोसी देशों से अलग-अलग मुद्दों को लेकर तनाव और संभावित विवाद की स्थिति में अपने देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई देशों ने परमाणु हथियार बनाए हैं.
इस सूची में भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सबसे ज्यादा परमाणु हथियार किस देश के पास हैं-
बेहद घातक होते हैं परमाणु हथियार-
जहां तक घातक हथियारों की बात है तो परमाणु हथियारों को सबसे ज्यादा घातक माना जाता है. किसी भी देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं इससे उस देश की घातक युद्ध क्षमता का पता चलता है.
हालांकि परमाणु हथियारों के खतरनाक नतीजों को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए 1968 में नॉन-प्रॉलिफरेशन ट्रीटी (एनपीटी) वहीं सन् 1996 में कॉम्प्रेहेन्सिव न्यूक्लियर टेस्ट बैन ट्रीटी (सीटीबीटी) की गई.
गौरतलब है कि 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हथियार गिराए थे. जिससे दोनों शहर पूरी तरह से तबाह हो गए थे.
रूस के पास हैं सबसे अधिक सक्रिय परमाणु हथियार-
रूस के पास सबसे ज्यादा 6500 परमाणु हथियार हैं, जिसमें से 1600 सक्रिय अवस्था में हैं. वहीं अमेरिका के कुल 6185 परमाणु हथियार हैं और 1600 सक्रिय अवस्था में हैं. परमाणु हथियारों को अगर आधार माना जाए तो रूस और अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देश हैं.
भारत और पाकिस्तान भी हैं परमाणु हथियार रखने वाले चुनिंदा देशों में-
पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास भी बड़ी संख्या में परमाणु हथियार हैं. हथियारों के बारे में आंकड़े जुटाने वाली संस्था सिप्री के अनुसार पाकिस्तान के पास इन हथियारों की संख्या कुल 100 से 120 है, वहीं भारत के पास 90-110 परमाणु हथियार हैं. पाकिस्तान अक्सर भारत पर आरोप लगाता रहता है कि भारत गुप्त रूप से बड़े पैमाने पर परमाणु कार्यक्रम चला रहा है. हालांकि यह बात कितनी सच है इस दावे की हम पुष्टि नहीं करते.
ये भी पढ़ें- होम General knowledge General Knowledge: कहां लगा है जाम, पहुंचने में कितना समय लगेगा? ऐसे पता लगाता है गूगल
iquor policy: शराब का ठेका कैसे मिलता है? इसके लिए किन नियमों से गुजरना पड़ता है