General Knowledge: धरती की तरह चांद भी भूकंप से होता है डांवाडोल, जानिए क्या है इसका कारण
Earthquake: आपने कभी सोचा है कि क्या धरती के उपग्रह चन्द्रमा पर भी भूकंप आता है या नहीं? अगर वहां भी भूकंप आता है तो उसका कारण क्या है?
Moon: धरती पर उसके अंदरूनी हिस्से में प्लेटों के टकराने और अन्य दूसरे कारणों के चलते भूकंप आते रहते हैं. आपने कभी सोचा है कि क्या धरती के उपग्रह चन्द्रमा पर भी भूकंप आता है या नहीं? अगर वहां भूकंप आता भी है तो उसका कारण क्या है? अपने इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे-
क्या चन्द्रमा पर आता है भूकंप-
चन्द्रमा पर भी भूकंप आता है इस बात में की जानकारी नासा के अध्ययन में भी सामने आ चुकी है. वहां आने वाले भूकंप के लिए बेहतर शब्द 'चन्द्रकंप' है. चन्द्रकंप के आने के चार अलग-अलग कारणों को चिन्हित किया गया है.
जिनमें चन्द्रमा की सतह के नीचे प्लेटों के टकराने से, उल्का या किसी अन्य पिंड के चन्द्रमा से टकराने की वजह से,चन्द्रमा पर तापीय कारणों से भी चन्द्र कम्प आते हैं. इसके अलावा एक अन्य चन्द्र कम्प चन्द्रमा की सतह से 20 से 30 किलोमीटर की गहराई पर आते हैं.
अगर गहराई के फर्क को देखें तो इसे धरती की तर्ज पर छिछले उद्गम वाले भूकंप यानी कम गहराई से उत्पन्न होने वाले भूकंप की श्रेणी में रखेंगे.
सतह के अंदर भूकंप आने का ये होता है सामान्य कारण-
अगर सतह के भीतर से भूकंप आने के सामान्य कारणों को देखें तो पृथ्वी की सतह की गहराई में जाने पर चट्टानें गतिशील अवस्था में हैं. उनके गतिशील अवस्था होने के कई कारण हैं.
जिनमें अगर सामान्य कारणों को देखें तो गहराई में जाने पर तापमान का बढ़ना, धरती की अंदरूनी संरचना और संघटन में अंतर का होना.
अंदरूनी भाग में जब गतिशील प्लेटें आपस में टकराती हैं तो तरंगों के रूप में भूकंप की उत्पत्ति होती है. ज्वालामुखी क्रिया भी भूकंप का एक कारण है. हालांकि चन्द्रकंप के बारे में अभी और शोध होना बाकी है. उसकी आंतरिक संरचना को लेकर अभी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.
इसको लेकर तमाम तरह के अध्ययन हो रहे हैं. भारत सहित कई देशों के वैज्ञानिक चन्द्रमा से जुड़े रहस्यों को सुलझाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-General Knowledge: पुराने समय में कैसी होती थी घड़ियां, इन्हें उल्टे हाथ में ही क्यों पहनते हैं ? जानिए कारण