Public Representative: हमारे संविधान के अनुच्छेद 38 को नीति निर्देशक तत्वों के तहत पढ़ा जाता है. इसी अनुच्छेद में सरकार से लोक कल्याणकारी या जनता के हित से जुड़े फैसले लेने के लिए कहा गया है. लेकिन की राजनीति का यह दुखद पहलू है कि लोक (जनता) तो सरकार में है लेकिन उसके कल्याण (हित) को सत्ता पर विराजमान लोगों के द्वारा अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.
लेकिन जब इन माननीयों के खुद के हित की बात आती है तो वह एड़ी-चोटी का जोर लगाकर अपने अधिकार लेते हैं. ऐसा ही एक मुद्दा सांसदों और विधायकों की पेंशन से जुड़ा हुआ है. जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. आखिर हो भी क्यों ना?
जिस देश के लोग आजीवन अपनी सेवाएं देने के बाद भी अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए सरकारी पेंशन के हकदार नहीं हैं वहां के सांसद-विधायक एक बार चुनने के बाद आजीवन पेंशन का सुख भोगते हैं.
हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन जब जनता के नजरिए से इस मुद्दे को देखते हैं तो जरूरी हो जाता है कि इस पर बात की जाए. अपने इस आर्टिकल में हम आज इसी मुद्दे के बारे में आपको बताएंगे कि रिटायर सांसद और विधायकों को कितनी पेंशन मिलती है-
खुद तय करते हैं वेतन और पेंशन-
अपने वेतन और पेंशन संबंधी प्रावधानों ,इन्हें कम या ज्यादा करने की शक्ति खुद सांसद-विधायकों के हाथ में होती है. ऐसा बहुत कम देखा गया है कि उन्होंने अपने हितों को ताक पर रखकर पेंशन या वेतन लेने से मना किया है. बड़े-बड़े उद्योगपति भी इससे मिलने वाली सैलरी और पेंशन नहीं छोड़ते हैं.
सांसदों को मिलती है इतनी पेंशन-
रिटायरमेंट के बाद सांसद को हर महीने लगभग 20 से 25 हजार रुपए पेंशन मिलती है. दिलचस्प बात यह है कि कोई 1 दिन के लिए भी सांसद बनता है तो वह इस सुविधा का पात्र है. इसके अलावा यात्रा में छूट और अन्य तमाम तरह के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं.इसके अलावा पेंशन में हर साल बढ़ोत्तरी भी होती है.
विधायकों की पेंशन-
जहां तक विधायकों की पेंशन की बात है तो अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग है.कई राज्यों में तो यह बहुत ही ज्यादा है. अपनी सैलरी और पेंशन से संबंधित शक्ति भी विधायकों के हाथ में होती है.कई राज्यों में विधायकों की पेंशन सांसदों की तुलना में बहुत ज्यादा है.
लेते हैं दोहरे-तिहरे फायदे-
कई बार विधायक अगर सांसद भी बन जाता है तो वह दोनों की पेंशन का लाभ उठाता है. हालांकि पंजाब और अन्य कुछ राज्य इस मुद्दे पर फैसले ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-