Wrist Watch: घड़ी न सिर्फ समय बताती है बल्कि यह हमारी पर्सनैलिटी को भी बेहतर बनाती है. घड़ी पहनने से आत्मविश्वास भी आता है. घड़ी को हम आम तौर पर किस हाथ में पहनते हैं? जाहिर है बाएं यानी उल्टे हाथ में.


आपके मन में कभी न कभी तो ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर लोग घड़ी को उल्टे हाथ में ही क्यों पहनते हैं. अपने इस आर्टिकल में हम आपको इसका कारण बताएंगे-


अधिकतर लोग करते हैं दाएं हाथ से काम-


ज्यातार लोग ऐसे होते हैं जो दाएं यानी सीधे हाथ से ही काम करते हैं. चूंकि सीधा हाथ अक्सर व्यस्त रहता है, तो ऐसे में बाएं हाथ में घड़ी बांधकर बार-बार समय देखने में दिक्कत नहीं होती है.


एक बात यह भी है कि दायें हाथ के बजाय बाएं हाथ में घड़ी बांधने से वह सुरक्षित भी रहती है, क्योंकि ज्यादातर लोग अपना काम दाएं हाथ से करते हैं. खास बात ये भी है कि घड़ी बनाने वाली कंपनियां भी बाएं हाथ को ध्यान में रखकर ही घड़ियां बनाते हैं.


लोग दाएं हाथ में भी पहनते हैं घड़ी-


हालांकि ऐसा नहीं है कि लोग सीधे हाथ में बिल्कुल भी घड़ी नहीं पहनते हैं. बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो दाएं हाथ में घड़ी पहनते हैं. ऐसे लोग जो बाएं हाथ से काम करते हैं वो भी सीधे हाथ में घड़ी पहन लेते हैं.


हालांकि यह आमतौर पर कम ही होता है. एक चलन तो ऐसा भी है कि लोग दोनों हाथों की कलाई में घड़ियां पहनते हैं.


पहले जेब में रखी जाती थी घड़ी-


आपने पुराने समय की घड़ियां अगर देखी होंगी. वो हाथ की कलाई में ना बांधकर जेब में रखी जाती थी. दक्षिण अफ्रीका में किसानों के संघर्ष के दौरान यह घड़ी लोकप्रिय हुई.


तब इसका चलन बड़े अधिकारियों और संभ्रांत लोगों में ज्यादा था. बाद में समय के साथ घड़ी को कलाई पर बांधने का चलन आया.


ये भी पढ़ें- General Knowledge: कहीं जमी है बर्फ तो कहीं आग उगलता है सूरज,आखिर क्या है धरती पर तापमान के अंतर का कारण


General Knowledge: रिटायरमेंट के बाद सांसद-विधायक को मिलती है अच्छी-खासी पेंशन, उठाते हैं दोहरे फायदे