Rolex Watches: रोलेक्स घड़ी अपने आप में एक ऐसा ब्रांड है जिसके बारे में लोगों में बिना किसी विवाद के आम सहमति है कि यह दुनिया की सबसे लग्जरी घड़ी है. बहुत अधिक कीमत होने के बाद भी तमाम खासियतों के चलते इसकी हमेशा मांग रही है. अब रोलेक्स घड़ियों की कीमत को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है.


इसके कुछ मॉडल्स की कीमत सालभर में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम रोलेक्स घड़ी की खासियत और कीमतों में आई बेतहाशा उछाल के बारे में आपको बताएंगे-


ऐसे शुरू हुई रोलेक्स-


रोलेक्स कंपनी की शुरुआत 117 साल पहले पहले हुई थी. विल्स डॉर्फ और अल्फ्रेड डेविस ने इसकी शुरुआत 1905 में लंदन में की थी. प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान विल्स डॉर्फ लंदन से जिनेवा चले गए और फिर वहीं रोलेक्स का मुख्यालय बना.


ये होती है रोलेक्स की खासियत-


आसमान की ऊंचाई में,समुद्र के अंदर,एवरेस्ट की चोटी तमाम जगहों पर रोलेक्स का प्रयोग और टेस्टिंग की जा चुकी है. रोलेक्स की हर एक घड़ी में बाजार में उतरने से पहले कार क्रैश जैसे कम से कम 20 टेस्ट होते हैं. यह किसी व्यक्ति को बेहतरीन लुक देने से लेकर उसके शरीर की तमाम गतिविधियों को भी बताती है.


इसलिए होती है महंगी-


रोलेक्स घड़ी सामान्य घड़ियों से तमाम तरह से अलग है. इसमें सबसे महंगा स्टील लगा होने के अलावा गोल्ड और प्लेटिनम भी होता है. अपनी घड़ियों के इस्तेमाल के लिए रोलेक्स सोने की प्रोसेसिंग अपनी खुद की फैक्ट्री में करता है.


इसके लुक से लेकर वजन और मॉडल की गोपनीयता तक का बहुत ध्यान रखा जाता है. साल भर में रोलेक्स 10 लाख घड़ियों का उत्पादन करती है. इसकी सबसे महंगी घड़ी की कीमत 142 करोड़ है.


दोगुनी महंगी हो गई है रोलेक्स घड़ी-


रोलेक्स के कुछ खास मॉडल की घड़ियों की कीमत दोगुनी हो गई है. रोलेक्स कॉस्मोग्राफ जिसकी कीमत एक साल पहले तक 52 हजार डॉलर थी अब वह 96 हजार डॉलर यानी लगभग 76 लाख रुपए में बिक रही है.


इसकी वजह है रोलेक्स की मांग में जबरदस्त बढ़ोत्तरी. रोलेक्स की घड़ियों की मांग इस कदर बढ़ रही है कि अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 तक इसकी सेल 2.3 लाख करोड़ तक हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-General Knowledge:पत्थर को किस स्पीड से फेंका जाए कि वो अंतरिक्ष में जा सके, क्या ये सच में मुमकिन है?


General Knowledge: मणिपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना रहा है इंडियन रेलवे, कुतुब मीनार से भी दोगुनी होगी ऊंचाई