जॉर्ज सोरोस को अमेरिका ने दिया सर्वोच्च सम्मान, जानें इसमें क्या-क्या दिया जाता है
George Soros Presidential Medal Of Freedom: जॉर्ज सोरोस को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजा है. जानें इसमें और क्या -क्या मिलता है.
George Soros Presidential Medal Of Freedom: भारत की राजनीति में बवाल मचाने वाले अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजा है. जॉर्ज सोरोस के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 18 और लोगों को प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया है. जिनमें मनोरंजन, राजनीति, खेल, नागरिक अधिकार, विज्ञान और एलजीबीटीक्यू अधिकारों के क्षेत्र में काम करने वाले लोग शामिल थे.
जिस तरह भारत में भारत रत्न सर्वोच्च नागरिक सम्मान है इस तरह अमेरिका में प्रेसीडेंशियल ओनर ऑफ़ फ्रीडम दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम पाने वाले को और क्या-क्या दिया जाता है.
अमेरिकी सर्वोच्च नागरिक सम्मान में मिलती हैं यह चीजें
अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अपने वालों को उसमें एक मेडल दिया जाता है, जो कि नीले फीते पर बंधा होता है. इस पर एक बड़ा सा सफेद स्टार होता है. उस पर 13 छोटे-छोटे सुनहरे स्टार्स मौजूद होते हैं. इसमें जो बड़ा स्टार होता है उसके पीछे लाल रंग का पेंटागन होता है. जिस को यह मेडल मिलता है. उसका नाम भी मेडल के पीछे गुदा होता है.
अमेरिकी सर्वोच्च नागरिक सम्मान में मेडल के अलावा सेना की वर्दी पहनने के लिए एक सर्विस रिबन भी दिया जाता है. इसके अलावा सिविलियन कपड़ों पर पहनने के लिए एक छोटा सा पेंडेंट की तरह दिखने वाला पदक और लैपल बैज भी दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: साधु और अघोरी बाबा क्यों रखते हैं लंबे बाल? जानें इसके पीछे का रहस्य
बता दें अमेरिका में साल 1963 में प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम देने की शुरुआत की गई थी. तब से लेकर अब तक कुल 654 बार यह मेडल दिया जा चुका है. बता दें भारत में भारत रत्न किसी को सिर्फ एक बार ही दिया जा सकता है. लेकिन अमेरिका में प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम एक से ज्यादा बार भी दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बर्फ वाली जगहों पर क्यों नहीं मिलते हैं सांप, जानिए इसके पीछे की वजह
इन लोगों को मिला प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम
व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान समारोह में राष्ट्रपति जो बिडेन की ओर से राजनीति एलजीबीटी कि वह अधिकार नागरिक अधिकार मनोरंजन खेल और विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले 19 लोगों को यह सम्मान दिया गया है. इनमें चार लोगों को मरणोपरांत है सम्मान दिया गया है.
इन लोगों में जोस एन्ड्रेस, बोनो, एश्टन बी. कार्टर (मरणोपरांत), हिलेरी क्लिंटन, माइकल जे. फॉक्स, टिम गिल, जेन गुडाल, फैनी लू हैमर (मरणोपरांत) , इर्विन "मैजिक" जॉनसन, रॉबर्ट एफ. कैनेडी (मरणोपरांत), राल्फ लॉरेन, लियोनेल मेस्सी, बिल नाय, जॉर्ज डब्ल्यू. रोमनी (मरणोपरांत), डेविड एम. रुबेनस्टीन, जॉर्ज सोरोस, जॉर्ज स्टीवंस जूनियर, डेनज़ल वॉशिंगटन और अन्ना विंटोर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: धरती पर इतने लाख साल पहले भी था इंसान, इस निशान ने बता दी पहचान