दिन में लगने वाले बाजारों को तो आप अक्सर देखते होंगे, वहां जाकर खूब शॉपिंग भी करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा बाजार है, जो सूरज उगने से पहले ही शुरू हो जाता है. इसे नाइट मार्केट कहते हैं. सबसे बड़ी बात कि यहां पर सामान बेहद कम कीमत पर मिलते हैं. इतने कम कीमत पर कि आप अगर घर से 50 रुपए लेकर जाएं तो झोले भर कपड़े खरीद लाएं. हालांकि, अगर आप सोच रहे हैं कि हम लाजपत नगर, सरोजिनी, जनपद या कमला मार्केट जैसे बाजारों की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. हमें एक ऐसे मार्केट की बात कर रहे हैं जहां आपको 10-10 और 20-20 रुपए में कपड़े मिल जाएंगे.
कहां लगता है घोड़ा मंडी मार्केट
यह नाइट मार्केट वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर में लगता है. इसे घोड़ा मंडी मार्केट कहा जाता है. इस मार्केट की सबसे खास बात यह है कि यहां लोग शॉपिंग करने सुबह होने से पहले ही आते हैं. जब आप सो रहे होते हैं तो इस मार्केट में दुकानदार अपनी दुकानें सजा रहे होते हैं और भोर होते-होते ग्राहकों की बड़ी संख्या इस मार्केट में पहुंच जाती है. हालांकि, यहां ज्यादातर लोग कपड़ों की खरीदारी करने आते हैं. कपड़े से बनी तमाम चीजें यहां आपको मिल जाएंगी. देशभर के कई दुकानदार यहां थोक के भाव में भी चीजें खरीदने आते हैं.
इतने सस्ते मिलते हैं कपड़े
इस मार्केट में आपको कपड़े बेहद सस्ते मिलते हैं. यहां आपको 10 रुपए में पैंट, 20 रुपए में साड़ी, 60 रुपए में लहंगा, 20 रुपए में स्वेटर, 120 रुपए में कोट और 1 से 5 रुपए के बीच में टीशर्ट मिल जाती है. वहीं अगर आप हील्स और पर्स लेना चाहते हैं. तो यह भी बहुत कम कीमत पर आपको यहां मिल जाएगी.
सेकंड हैंड कपड़े भी मिलते हैं
इस बाजार में आपको सेकंड हैंड कपड़े भी मिलते हैं. शायद आपने सेकंड हैंड कपड़ों के बारे में पहली बार सुना होगा. लेकिन हम आपको बता दें कि जो कपड़े आपके यहां से फेरीवाले या फिर वह लोग जो बर्तन के बदले कपड़े लेते हैं, वह उन कपड़ों को ऐसे ही दुकानदारों को बेच देते हैं. यह दुकानदार उन्हें धुलवाकर और बढ़िया से प्रेस करा कर यहां पर सेकंड हैंड में बेंच देते हैं.
ये भी पढ़ें: यहां है 'नर्क का दरवाजा', जहां इंसान क्या कीड़े-मकोड़े भी पहुंचते ही तोड़ देते हैं दम! वैज्ञानिकों ने किया खुलासा