Ghost in Mirror: हमें ऐसा क्यों लगता है कि भूत हमेशा शीशे में ही दिखेगा?
अगर आप भूत को देखना चाहते हैं तो आधी रात को अपने घर में लगे शीशे के सामने खड़े हो जाइए और उसमें देखते हुए तीन बार ब्लडी मैरी कहिए. ऐसा करने पर अचानक से ब्लडी मैरी नाम की चुड़ैल शीशे में दिखेगी.
फिल्मों में हमें अक्सर दिखाया जाता है कि भूत हमेशा शीशे में ही अपने असली रूप में दिखाई देता है. चाहे फिल्म हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की अगर भूत का असली चेहरा दिखाना है तो उसे शीशे में ही दिखाया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों होता है. इसके पीछे का लॉजिक क्या है. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में हर सवाल का जवाब देते हैं.
ब्लडी मैरी की कहानी
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रील बहुत वायरल हो रही है. इसमें एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि अगर आप भूत को देखना चाहते हैं तो आधी रात को अपने घर में लगे शीशे के सामने खड़े हो जाइए और उसमें देखते हुए तीन बार ब्लडी मैरी कहिए. ऐसा करने पर अचानक से ब्लडी मैरी नाम की चुड़ैल शीशे में दिखेगी और आपका चेहरा नोच लेगी. ये रील विदेशों सहित भारत में भी वायरल हो रही है.
शीशे में क्यों दिखता है भूत
साल 2010 में इटली के एक साइकोलॉजिस्ट Giovanni Caputo ने एक रिसर्च की. इसमें उन्होंने कुछ लोगों को एक हल्की रौशनी वाले कमरे में जाकर 10 मिनट तक शीशे को देखने को कहा. जब सबने ऐसा कर लिया तो उनसे कहा गया कि अब आपको शीशे में जो दिखा उसके बारे में लिखिए. आपको बता दें, 66 फीसदी लोगों को अपना चेहरा बिल्कुल अलग दिखाई दिया. वहीं 40 फीसदी लोगों को शीशे में जानवर, अजीब सी आकृति, और अपने मर चुके पैरेंट्स का चेहरा दिखाई दिया.
साइकोलॉजिस्ट Giovanni Caputo ने इस पर कहा कि इंसान हमेशा से चीजों में चेहरे देखता रहा है. कभी बादलों में, कभी सब्जियों में कभी टोस्ट के टुकड़े में. ऐसे में जब कोई इंसान किसी चीज के बारे में सोच रहा होता है और रात को डिम लाइट में वो किसी शीशे की ओर देखता है तो उसे उसमें वही छवि दिखाई देती है जैसी छवि उसने अपने दिमाग में बनाई होती है.
ये भी पढ़ें: Cargo Ship: एक किलोमीटर की दूरी कितने लीटर तेल में तय करता है कार्गो शिप, जवाब जानकर होंगे हैरान