हवा में उड़ते ही कैसे गायब हो जाते हैं इस तितली के पंख, क्या इसके पास कोई जादुई शक्ति है?
ये तितलियां आपको हर जगह देखने को नहीं मिलेंगी. ये खासतौर पर मेक्सिको, पनामा, कोलंबिया और फ्लोरिडा में पाई जाती हैं. ये तितलियां अपने अंडे मुख्य तौर पर नाइटशेड परिवार के पौधों पर ही देती हैं.
ये दुनिया ऐसे जीवों से भरी पड़ी है जिन्हें पहली बार देखने पर आपको लगेगा कि इन जीवों में सच में कोई जादुई शक्ति है. आज हम आपको ऐसी ही एक तितली के बारे में बताएंगे, जो जब उड़ती है तो लगता है कि जैसे उसके पंख गायब हो गए हैं. सबसे बड़ी बात कि हमारे पास इस तितली का एक वीडियो भी है जिसे आप नीचे स्टोरी में देख सकते हैं. चलिए आपको इस तितली के बारे में विस्तार से बताते हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि आखिर ये तितलियां पाई कहां जाती हैं.
इस तितली का नाम क्या है
हम जिस तितली की बात कर रहे हैं उसे ग्लासविंग बटरफ्लाई कहा जाता है. पृथ्वी पर प्रकृति की कुछ सबसे खूबसूरत चीजों में इस जीव का भी नाम आता है. दरअसल, इस तितली के पंख बेहद अनोखे होते हैं. ये पूरी तरह से पारदर्शी होते हैं, बिल्कुल कांच की तरह. यही वजह है कि जब ये तितली हवा में उड़ती है तो देखने वाले को लगता है कि इसके पंख गायब हो गए हैं. जबकि, ऐसा सिर्फ नजरों का धोखा होता है.
यहां देख सकते हैं तितली
इस तितली का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो @birbelgesel नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘पारदर्शी पंखों वाली ये तितली एक तरह से प्रकृति की अद्भुत कला है. महज 6 सेकंड के इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
The Glasswing butterfly,
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) November 12, 2023
pic.twitter.com/RqovJFDk9D
ये तितली इतनी खास कैसे है
ग्लासविंग बटरफ्लाई को विज्ञान की भाषा में ग्रेटा ओटो के नाम से जाना जाता है. इन तितलियों के पंख पारदर्शी इसलिए होते हैं, क्योंकि इनके शल्कों में रंग नहीं होता. जबकि, आम तितलियों के शल्कों में रंग होता है, इसलिए वो रंगीन दिखाई देती हैं. ग्लासविंग बटरफ्लाई के ये पंख उसे जंगल में शिकारियों से बचने में मदद करते हैं.
कहां पाई जाती हैं ये तितलियां
ये तितलियां आपको हर जगह देखने को नहीं मिलेंगी. ये खासतौर पर मेक्सिको, पनामा, कोलंबिया और फ्लोरिडा में पाई जाती हैं. इन तितलियों में एक खास बात ये भी है कि ये अपने अंडे मुख्य तौर पर नाइटशेड परिवार के पौधों पर देती हैं. 2.8 से 3 सेंटीमीटर लंबी इन तितलियों के पंखों का फैलाव 5 से 6 सेंटीमीटर तक होता है. इस तितली के पंख भले ही पारदर्शी होते हैं, लेकिन इसका शरीर गहरे भूरे रंग का होता है.
ये भी पढ़ें: Indian Akshay Urja Day 2024: अक्षय ऊर्जा के मामले में टॉप पर है दुनिया का ये देश, इस नंबर पर है भारत