क्या गोवा में भी है न्यूड बीच? जहां कपड़े पहनने को लेकर कोई पाबंदी नहीं है...
Goa Beeches: भारत में अलग अलग कोने-कोने से लोग बीच का मजा लेने के लिए गोवा जाते हैं. कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या गोवा में भी न्यूड बीच हैं.
गोवा की पहचान उसके बीच से ही है. भारत और भारत के बाहर से भी लोग यहां के बीच देखने आते हैं. जो लोग अभी तक गोवा नहीं गए हैं, उनके मन में गोवा को लेकर कई तरह के सवाल हैं. गोवा में बीयर बिकने को लेकर और बीच को लेकर कई तरह फैक्ट लोगों के बीच शेयर किए जाते हैं, जिसमें से कई फैक्ट सही हैं और कई नहीं है. ऐसे ही गोवा में न्यूड बीच को लेकर भी कई तरह की कहानियां और कई लोगों को मानना है कि जिस तरह कुछ देशों में न्यूड बीच है, उसी तरह गोवा में भी ऐसा है. तो आज जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है...
क्या सही में होते हैं न्यूड बीच?
अगर गोवा की बात करें तो गोवा में वैसे कोई न्यूड बीच नहीं है, जहां कोई बिना कपड़े पहने वहां जा सकता है. दरअसल, कानूनी नियमों के हिसाब से भी भारत में कई तरह न्यूडिटी के नियम हैं, जिसके हिसाब से भी सार्वजनिक स्थानों पर बिना कपड़ों के नहीं जाया जा सकता है. ऐसे में गोवा के किसी बीच को न्यूड बीच कहा जाना ठीक नहीं है. दरअसल, गोवा में कुछ ऐसे बीच हैं, जहां बहुत कम लोग जानते हैं और अधिकतर फॉरेनर वहां जाते हैं और वहां कम कपड़ों में सनबाथ करते लोग नजर आते हैं, इस वजह से इन जगहों को लेकर कहानियां है. तो जानते हैं वो कौन-कौन से बीच हैं, जिन्हें न्यूड बीच कहा जाता है?
ओज्रान बीच
गोवा के ओज्रान बीच पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ न्यूड लोगों की ही एंट्री है. लेकिन कई लोग वहां न्यूड या सेमी न्यूड जाना पसंद करते हैं. यह पणजी से 24 किलोमीटर दूर है और काफी शांत बीच होने की वजह से यहां लोग जाना चाहते हैं, लेकिन यहां भीड़ काफी कम होती है. इसके अलावा, गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं है. हालांकि, आपको सोशल मीडिया पर या यूट्यूब पर यहां के कई वीडियो देखने को मिल सकते हैं. यहां लोग सनबाथ और सुकून से बैठने आते हैं.
अरामबोल बीच
यह भी नॉर्थ गोवा का बीच है, जो खुबसूरत समुद्री बीचों में से एक है. यह दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है, खासकर सर्दियों के मौसम में. पालीम मीठे पानी की झील के करीब होने के कारण यह काफी पसंद आता है और माना जाता है कि इस बीच में भी कपड़ों को लेकर कोई रोकटोक नहीं है. यहां की मिट्टी भी खास है और लोग यहां की मिट्टी को बॉडी पर लगाकर बाथ लेते हैं. इसलिए भी ये खास है.
यहां भी पढ़ें- ऐसी होती है ट्रेन की हेडलाइट... जब रात में जलती है तो इतनी दूर तक का रास्ता एकदम साफ दिखता है!