बिना रुके 11 दिनों तक कैसे उड़ता रहा ये पक्षी, बनाया 13,560 किलोमीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, इस पक्षी ने अपनी यात्रा 12 अक्टूबर, 2022 को अमेरिका के अलास्का से शुरू की थी और यह 11वें दिन ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में जाकर रुका.
आपने किसी पक्षी को कितना उड़ते देखा है, शायद कुछ किलोमीटर... चलिए मान लेते हैं 100 या 200 किलोमीटर. लेकिन हम कहें कि दुनिया में एक ऐसा पक्षी भी है जिसने लगातार 11 दिनों तक उड़ कर 13,560 किलोमीटर का सफर तय किया तो क्या आप मानेंगे. ऐसा सच में हुआ है. कुछ वैज्ञानिकों ने एक बार-टेल्ड गॉडविट पक्षी पर टैग लगाया और उसे छोड़ दिया. कुछ दिनों बात उन्होंने देखा कि इस पक्षी ने बिना रुके 11 दिनों की उड़ान भरी और इस दौरान उसने लगभग 13,560 किलोमीटर का सफर तय किया. यह उड़ान इतनी जबरदस्त थी कि इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया.
कब उड़ा था यह पक्षी
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, इस पक्षी ने अपनी यात्रा 12 अक्टूबर, 2022 को अमेरिका के अलास्का से शुरू की थी और यह 11वें दिन ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में जाकर रुका. इस दौरान इस पक्षी ने 13,560 किलोमीटर का सफर तय किया. इस शानदार पक्षी ने बिना रुके लगातार 11 दिन और एक घंटे तक अपनी उड़ान जारी रखी और अपना सफर पूरा किया. अपनी उड़ान के दौरान गॉडविट की पीठ के निचले हिस्से में वैज्ञानिकों ने 5G सैटेलाइट टैग लग दिया था, जिसकी मदद से वह उसे ट्रैक कर रहे थे.
पहले भी इसी प्रजाति की पक्षी ने बनाया था रिकॉर्ड
साल 2020 में इसी प्रजाति के ही एक पक्षी ने सबसे अधिक लंबी दूरी तक उड़ान भरने का पिछला रिकॉर्ड बनाया था. इस पक्षी ने इस दौरान 350 किलोमीटर का सफर एक उड़ान में तय किया था. आपको बता दें गॉडविट पक्षी का आकार लड़ाकू विमान की तरह होता है और इसके लंबे-नुकीले पंख इसे हवा में इसे तेज उड़ने की क्षमता देते हैं. इस पक्षी का वजन 230 से 450 ग्राम के बीच होता है. इसके पंखों की चौड़ाई लगभग 70 से 80 सेंटीमीटर होती है.
वहीं एक वयस्क गॉडविट की लंबाई 37 से 39 सेंटीमीटर के बीच हो सकती है.
कैसे इतनी देर उड़ लेते हैं ये पक्षी
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने इस पक्षी के बारे में बताया कि ये दिन और रात की उड़ान के दौरान अपने शरीर के वजन को आधा या उससे भी ज्यादा कम कर लेते हैं. इसके साथ ही वह अपने अंगों को सिकोड़ लेते हैं जिसकी वजह से हवा में उड़ने पर इस पक्षी का शरीर काफी छोटा हो जाता है. इसी वजह से यह पक्षी बगैर रुके लंबे समय तक उड़ पाते हैं."
ये भी पढ़ें: अपने खून से पेंटिंग बनाता है ये आर्टिस्ट, साल भर में निकलवाता है 2 लीटर खून