गूगल पर कभी ये चीज टाइप करके देखना... फिर फोन में ऐसा होगा कि आप बार-बार टाइप करेंगे
जब भी आपको किसी भी चीज के बारे में बता करना होता है तो आप तुरंत गूगल पर सर्च करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कई ऐसे वर्ड हैं, जिन्हें आप सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन में बदलाव दिखाई देंगे.
आजकल किसी को भी किसी टॉपिक के बारे में पता करना होता है तो वो गूगल का सहारा लेता है. दरअसल, गूगल के सर्च बटन पर जब भी कुछ क्लिक करते हैं तो आपको तुरंत उससे रिलेटेड इंटरनेट पर मौजूद लिंक्स दिखाई देने लगते हैं और आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाता है. लेकिन, कुछ कोड्स ऐसे भी हैं, अगर आप उन्हें गूगल पर सर्च करते हैं तो रिजल्ट कुछ और ही आता है. वो सर्च करने पर पहले तो आपको फोन में कुछ एक्टिविटी होती है और उसके बाद सर्च रिजल्ट दिखाई देने लगते हैं. जैसे किसी कोड से फोन की स्क्रीन उल्टी हो सकती है तो किसी से स्क्रीन घूमने लगती है.
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि वो कोड क्या हैं और उनसे क्यों इस तरह की एक्टिविटी होती है. साथ ही आपको हम उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी सर्च करके देखेंगे तो आपके फोन में कुछ ना कुछ अलग होता दिखाई देगा. तो आप भी ये ट्राई करके देखें...
क्या होते हैं वो कोड?
दरअसल, कुछ ऐसे कोड होते हैं, जिनके इस्तेमाल से गूगल यूजर को रिजल्ट तो दिखाता है, लेकिन उससे पहले उस कमांड के हिसाब से रिएक्ट भी करता है. कई बार ट्रिक्स या कोड यूजर के काफी काम भी आते हैं.
Do A Barrel Roll
अगर आप गूगल पर Do A Barrel Roll लिखते हैं तो ये टाइप करते ही आपकी स्क्रीन घूमने लगती है और एक-दो राउंड के बाद स्क्रीन सही स्थिति में आती है. इस दौरान गूगल का पेज घूमने लगता है. जब आप भी ये करेंगे तो आपका अच्छा लगेगा और आप बार-बार इस ट्राई करेंगे.
Askew
जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करने जाएं तो सबसे पहले Askew लिख देना. ये लिखने के बाद आप देखेंगे कि आपके फोन की स्क्रीन छोड़ी छूक जाएगी या टेढ़ी हो जाएगी. इससे आपको गूगल पर दिखने वाले सारे रिजल्ट सीधे नहीं बल्कि टेढ़े दिखाई देंगे. यह आपके लिए वाकई नया अनुभव होगा.
Zerg Rush
गूगल सर्च बॉक्स में Zerg Rush लिखने से गूगल रिजल्ट एक के बाद गायब होते दिखाई देंगे. इसके बाद आप देखेंगे कि धीरे धीरे गूगल रिजल्ट गायब होते चले जाते हैं और एल्फाबेट मिटते जाते हैं.
Blink Html
जब आप गूगल पर Blink html लिखते हैं तो आपको देखने को मिलता है कि गूगल सर्च में जहां जहां भी ब्लिंक और एटीएमएल लिखा होगा, वहां का कंटेंट ब्लिंक करने लगेगा. यह डेकोरेशन लाइट की तरह दिखाई देगा.
Google In 1998
आप जब गूगल पर 1998 लिखते हैं तो इससे गूगल पर दिखने वाले रिजल्ट पेज काफी पुराना सा दिखाई देने लगता है. ऐसे लगता है कि जैसे इंटरनेट काम नहीं कर रहा है और रिजल्ट कुछ ऐसे दिखाई देते हैं, जो कई साल पहले गूगल पर दिखाई देते थे.
Recursion
अगर आप गूगल पर Recursion सर्च करते हैं तो गूगल आपको ये स्पेलिंग गलत बताएगा और Did you Mean में इसे सही करने के लिए एक सजेशन देगा और सजेशन में भी वो ही स्पेलिंग होगी. जब आप सही पर क्लिक करें तो भी ऐसा ही होगा और हमेशा स्पेलिंग गलत ही बताएगा.
Gravity
गूगल सर्च ऑप्शन पर ग्रेविटी लिखते हैं और उसके बाद I'm Feeling Lucky पर क्लिक करते हैं तो जैसे ही आप माउस कुछ करने की कोशिश करते हैं तो गूगल पर जो भी दिख रहा होता है वो नीचे गिर जाता है. ऐसा लगता है कि जैसे कोई बिल्डिंग टूट गई हो.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में ये कैसे तय होता है कि कौन होगा आर्मी चीफ, किन-किन चीजों में देता है दखल?