क्रेडिट और डेबिट कार्ड लगाने पर इस एटीएम से निकलता है सोना
भारत में एक ऐसा एटीएम बनाया गया है जिसमें कार्ड लगाने पर सिक्का या पैसे नहीं बल्कि सोना निकलेगा. इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्य या स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
पहले के जमाने में क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि किसी एटीएम जैसी मशीन से पैसे निकाले जा सकेंगे. हालांकि वो कार्य बहुत पहले किया जा चुका है. अब जब से डिजीटल पेमेंट की शुरुआत हुई है तब से लोगों का एटीएम जाना भी बहुत कम हो गया है, लेकिन बहुत कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि एक एटीएमम ऐसा भी है जिससे पैसे नहीं बल्कि सोना निकलता है. जी हां, ये शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा, लेकिन बता दें ये सच है. दरअसल हैदराबाद में जूलरी मैन्युफैक्चरर गोल्डसिक्का ने स्टार्टअप ओपन क्यूब टेक्नॉलाजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर ये नए तरह का एटीएम तैयार किया है.
एटीएम में क्या-क्या है खास?
कंपनी ने 2022 में इस एटीएम को बनाया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस एटीएम में क्या-क्या खास है और ये कैसे काम करता होगा. तो बता दें इस एटीएम को बनाने का उद्देश्य है कि लोगों को सोना खरीदने में सुविधा हो और वो जब चाहें और जहां चाहें सोना खरीद सकें. वहीं सोना खरीदने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्य या पोस्टपेैेड कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
एटीएम पर दाम होते रहते हैं अपडेट
इस एटीएम पर लाइव प्रोसेस के जरिए सोने के दाम अपडेट होते रहते हैं. हालांकि इस एटीएम में 0.5 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक का सोना और सोने-चांदी के सिक्के उपलब्ध है. इस एटीएम से ये पता चलता है कि लोगों में सोने का क्रेज कितना है और वो कितना ज्यादा सोना खरीद रहे हैं कि सोने के एटीएम की भी जरुरत पड़ गई. इस एटीएम के जरिए थोड़ा सोना खरीदने के लिए लोगों को दुकान में जाकर अपना समय व्यर्थ करने की जरुरत नहीं होगी. तो अब आप भी एटीएम से सोना निकालना चाहते हैं तो इसे ट्राय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेें: शादीशुदा होने के बाद भी इस सम्राट ने रचाया था विदेशी महिला से ब्याह, क्या आपको पता है इनका नाम?