Gold Holding Rules: सोना सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली धातु है हर कोई इसे अपने पास सोना रखना चाहता है. सोने को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. इसीलिए लोग समझते हैं कि सोने को घर में रखने से बुरे समय में आर्थिक उतार-चढ़ाव से आसानी से निपटा जा सकेगा. लेकिन, घर में सोना रखने से पहले इसे जुड़े कुछ नियम भी जान लेना जरूरी है. क्योंकि, नियमों के मुताबिक, घर में सोना रखने की भी एक लिमिट होती है. अगर आप शादी-शुदा हैं तो आपके लिए अलग सीमा तय है. आइए जानते हैं सोना रखने से जुड़े कुछ जरूरी नियमों को...
क्या कहता है नियम?
देश में कौन कितना सोना रख सकता है, इसको लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेस (CBDT) ने कुछ नियम बनाए हुए हैं. जिनके अनुसार...
- एक विवाहित महिला अपने पास 500 ग्राम तक सोने की मात्रा रख सकती है.
- गैर शादीशुदा महिला अपने पास 250 ग्राम तक सोना रख सकती है.
- वहीं, बात अगर पुरुषों की करें तो एक पुरुष अपने पास महज 100 ग्राम तक ही गोल्ड रख सकता है.
हालांकि, इससे ऊपर के लिमिट में भी गोल्ड रखा जा सकता है, लेकिन इस स्थिति में आपके पास यह जवाब होना चाहिए कि आपके पास यह गोल्ड आया कहां से है.
क्या है गोल्ड पर टैक्स का नियम?
अगर आपने अपनी ऐसी आय से गोल्ड खरीदा है जो आपने डिस्क्लोज की हुई है तो इसपर टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा अगर आपने घर के खर्चों में से बचत करके गोल्ड खरीदा है या फिर जो सोना आपको विरासत में मिला है उसपर भी टैक्स नहीं देना होगा. इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि विरासत में मिला गोल्ड आया कहां से था. यानी कुल मिलाकर आपके पास सोना कहां से आया है? आपने इसे किस इनकम से खरीदा है? आपके पास यह जानकारी हो तो आप गोल्ड स्टोरेज को लेकर सेफ हैं.
कौन-सा सोना जब्त होगा और कौन-सा नहीं?
अगर ऊपर बताई गई लिमिट के अंदर घर पर सोना मिलता है, तो जांच-पड़ताल होने पर इसे जब्त नहीं किया जा सकता. लेकिन, गौरतलब है कि ये नियम बस परिवार वालों के नाम पर रखे गए गोल्ड पर ही लागू होगा. अगर परिवार के अलावा इसमें किसी और का सोना रखा है तो वह जब्त हो सकता है.
यह भी पढ़ें -