सोना कितना खास है, ये तो किसी को बताने की जरुरत नहीं है. सोने के ज्यादा भाव होने की वजह से भी यह काफी लग्जरी माना जाता है. एक एक ग्राम सोना खरीदना भी काफी मुश्किल होता है और ज्वैलरी मिलीग्राम सोने की भी पैसे वसूल लिए जाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं जो फोन आप पुराने दिन इस्तेमाल करते हैं, उसमें भी सोना है. यहां तक कि जिस फोन को आपने पुराना मानकर या खराब मानकर रिजेक्ट कर दिया है, उस स्मार्टफोन में भी सोना होता है. 


तो अब सवाल ये है कि आखिर एक फोन में कितना सोना होता है और ये सोना कहां छिपा होता है. इसके साथ ही सवाल ये भी है कि आखिर क्या किसी फोन से सोने को निकाला जा सकता है? आइए जानते हैं फोन में छिपे सोने से जुड़ी हर एक बात...


एक फोन में कितना सोना होता है?


सबसे पहले तो आपको बताते हैं कि आखिर एक फोन में कितना सोना होता है. दरअसल, हर स्मार्टफोन में इसकी मात्रा कम ज्यादा हो सकता है और यह साफ नहीं कहा जा सकता है कि एक फोन में कितना सोना होता है. एक यूएन रिपोर्ट के अनुसार, 41 फोन में से 1 ग्राम सोना निकाला जा सकता है. 


फोन में कहां होता है सोना?


बता दें कि फोन में सिर्फ सोना ही खास तत्व नहीं होता है, इसके अलावा सोने में तांबा, चांदी जैसी भी कई धातु होते हैं. फोन में कई कंडक्टर्स होते हैं, जो अलग अलग धातुओं से मिलकर बने होते है. इसके इलावा फोन के सर्किट में गोल्ड की एक लेयर होती है. ये खास कनेक्शन और लंबे समय तक चलाने के लिए यूज किया जाता है. 


क्या आप फोन से सोना निकाल सकते हैं?


फोन में काफी कम सोना होता है और इसे निकालना भी काफी मुश्किल होता है. इसे प्रोफेशनल्स कुछ मशीने के जरिए ही निकाल सकते हैं और इसके लिए कई फोन होने चाहिए और कई फोन से सोना निकालने के बाद सिर्फ एक ग्राम सोना इकट्ठा हो पाएगा. 


ये भी पढ़ें- भारत में यहां है मिनी अफ्रीका, हर तरफ नजर आते हैं अफ्रीकी मूल के हजारों लोग!