Making Charges In Gold Jwellery: सोने के बने आभूषण पहनना हर किसी को पसंद है. हर कोई अपनी हैसियत के हिसाब से अपने पास ज्यादा से ज्यादा सोना इकठ्ठा करना चाहता है. जब भी आप सोने के आभूषण खरीदते हैं, तो सोने (Gold) की कीमत के साथ आप ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज भी चुकाते हैं. इतना ही नहीं, इसके बाद भी आपको जीएसटी चुकाना होता है. आखिर मेकिंग चार्ज कैसे तय किया जाता है? ज्वेलरी की कुल कीमत में कितना मेकिंग चार्ज शामिल होता है? आइए जानते हैं.


कैसे तय होता है मेकिंग चार्ज


ज्वेलरी के डिजाइन को तैयार करने में जितना वक्त लगता है, उस ज्वेलरी पर उसी हिसाब से मेकिंग चार्ज लगता है. सोना किलो की मात्रा में बाहर निकलता है. बाद में फिर उसे कारीगर अलग-अलग ज्वेलरी के रूप में ढालता है. जिस पर 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज हो सकता है. यह ज्वेलरी पर हुए काम की बारीकी पर निर्भर करता है. सीधे शब्दों में कहें तो मेकिंग चार्ज कारीगर की सोने से ज्वेलरी बनाने की फीस होती है. जितना शानदार डिजाइन होता है, उतना ज्यादा मेकिंग चार्ज वसूला जाता है और जितना साधारण डिजाइन उतना कम मेकिंग चार्ज देना पड़ता है.  


कैसे होती है मेकिंग चार्ज की गणना?


आइए आसान तरीके से समझते हैं कि मेकिंग चार्ज कैसे लगता है. मान लीजिए आपने कोई सोने की अंगूठी खरीदते हैं, जिसमें 40 हजार रुपये का सोना लगा हुआ है. अगर मेकिंग चार्ज 10 फीसदी है, तो इसका मतलब है कि आपको इस पर 4 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे. इस हिसाब से वह अंगूठी आपको 44 हजार रुपये की पड़ेगी. मेकिंग चार्ज सोने के भार से अलग होते हैं. ज्वेलरी के फाइनल प्राइस में मेकिंग चार्ज की बड़ी हिस्सेदारी होती है. ज्वेलरी के मुताबिक ही इनपर मेकिंग चार्ज तय होते हैं.  


किस तरह कम कर सकते हैं मेकिंग चार्ज?


अगर आप चाहते हैं कि ज्वेलरी खरीदते समय आपको ज्यादा मेकिंग चार्ज न चुकाना पड़े, तो ज्वेलरी के डिजाइन में ज्यादा कारीगरी पर न जाएं. आप जितने ज्यादा बारीक काम की मांग करेंगे, उसपर मेकिंग चार्ज उतना ही बढ़ जायेगा. इसलिए मेकिंग चार्ज से बचने के लिए साधारण डिजाइन की ज्वेलरी खरीदें. गौरतलब है कि मेकिंग चार्ज भले ही कितना भी ज्यादा क्यों न हो, लेकिन जब आप वापस से उस सोने को  बेचते हैं तो आपको उसकी उचित कीमत नहीं मिलती है. तब मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं किया जाता है.


यह भी पढ़ें - भारत में तो 50 हजार पार है... लेकिन पाकिस्तान में 1 तोले सोने का भाव कितना है?