Gold Mining: सोने को दुनियाभर में समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हर कोई इसे पाना चाहता है. लोग अपना सोना सहेज कर रखते हैं. हर कोई सोने से संवरना चाहता है. सोने के खनन की प्रक्रिया काफी महंगी होती है, इसलिए यह इतना महंगा होता है. आज के समय में दुनियाभर में सोने पर निवेश को और बढ़ाने के लिए नई-नई चीजें हो रही हैं. लेकिन, वहीं दूसरी ओर यह बात चिंता बढ़ने वाली है कि कई जानकारों का कहना है कि धरती का ज्यादातर सोना निकाला जा चुका है. ऐसे में एक सवाल यह भी बनता है कि आखिर धरती से अब तक कितना सोना निकल चुका है? इसके अलावा यह भी जानेंगे कि भारत में कितना सोना है?


धरती से अब कितना सोना निकाला जा चुका है?
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, धरती से अब तक करीब 2 लाख टन सोना निकाला जा चुका है और अब सिर्फ 50 हजार टन ही बाकी है. धरती में अब कितना सोना बाकी है, इसपर अलग-अलग संस्थाएं अलग डेटा देती रहती हैं, लेकिन इसमें मामूली सा ही अंतर रहता है. जो कहती हैं कि धरती में अब लगभग 30% सोना ही बचा है.


70 साल में सबसे ज्यादा निकला
हैरानी वाली बात यह है कि ज्यादातर सोना साल 1950 के बाद निकाला गया है. सोना एक ऐसी धातु है, जो व्यावहारिक रूप से नष्ट नहीं होती है. इसलिए खनन के बाद से लेकर आज भी यह गहने, सोने के सिक्के, सोने की ईंट और इलेक्ट्रॉनिक सामानों (गोल्ड एक कंडक्टर के रूप में उपयोगी है, जो खराब नहीं होता है) आदि के रूप में मौजूद है.


भारत में कितना सोना है?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दुनिया में जब से सोने का खनन की शुरुआत से अब तक करीब दो लाख टन सोना निकाला जा चुका है. फिलहाल सोने के सालाना उत्पादन और उपयोग में चीन सबसे ऊपर है. काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 24 हजार टन सोना होने का अनुमान है. इसमें से भी भारतीय महिलाओं के पास 21 हजार टन सोना है. यह मात्रा दुनिया में सबसे ज्यादा है. इतना सोना तो सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले टॉप पांच देशों के बैंकों के भंडार को मिलाकर भी नहीं बनता है.


देश में ज्यादातर सोना आभूषणों के रूप में महिलाओं के पास संरक्षित है. इसके बाद कुछ सोना बैंको के पास जमा है और कुछ मंदिरों में है. हर साल दुनियाभर में लगभग 3 हजार टन सोना खनन से निकाला जाता है. समय-समय पर उसका आकलन भी होता रहता है कि धरती के भीतर अभी और कितना सोना है और यह आंकड़े समय-समय पर बदलते रहते हैं.


यह भी पढ़ें - एक एक सेकंड की है कीमत! विंडोज 11 के ये सभी शॉर्टकट दिनभर में आपका काफी समय बचा लेंगे