अंतरिक्ष में ऐसी ऐसी चीजें छिपी हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. आज हम आपको एक ऐसे क्षुद्र ग्रह के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें इतना सोना है कि अगर वो पृथ्वी पर आ जाए तो यहां के हर घर में सोने का भंडार होगा. फिलहाल ये क्षुद्र ग्रह सुर्य का चक्कर लगा रहा है. वैज्ञानिक इस पर नजर बनाए हुए हैं और इस पर रिसर्च जारी है.


क्या है इस अनोखे क्षुद्र ग्रह की कहानी


इस क्षुद्र ग्रह को सबसे पहली बार साल 1852 में इटली के खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैस्पारिस ने खोजा था. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षुद्र ग्रह पर इतना सोना है कि आप पृथ्वी से इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. इसका नाम वैज्ञानिकों ने 16साइके रखा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका कोर निकल और लोहे से बना है. जबकि इसके भीतर भारी मात्रा में प्लैटिनम, सोना और अन्य तरह की कई कीमती धातुएं मौजूद हैं.


क्या इस पर भेजा जाएगा कोई अंतरिक्ष यान


दुनिया भर के वैज्ञानिकों की नजर इस क्षुद्र ग्रह पर है. कुछ स्पेस एजेंसियां तो इस क्षुद्र ग्रह पर अंतरिक्ष यान भेजने का भी फैसला कर रही हैं. हालांकि, अब तक इस लघु ग्रह पर कोई अंतरिक्ष यान नहीं भेजा गया है. लेकिन साल 2013 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस क्षुद्र ग्रह पर एक अंतरिक्ष यान भेजने का फैसला लिया था, हालांकि किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया. लेकिन भविष्य में इस ग्रह पर मौजूद सोने और अन्य खनिजों को निकालने के लिए इंसान अपनी पूरी कोशिश जरूर करेंगे.


सोने के अलावा हीरा भी है


इस क्षुद्र ग्रह पर सिर्फ सोना ही नहीं है, बल्कि पृथ्वी से कहीं ज्यादा हीरा भी मौजूद है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस क्षुद्र ग्रह पर पृथ्वी के मुकाबले 17 गुना ज्यादा हीरा मौजूद है. इसके साथ साथ कई ऐसी धातुएं भी इस ग्रह पर मौजूद हैं जिनकी कीमत सोने और हीरे से भी ज्यादा है. उम्मीद है कि वैज्ञानिक 2030 तक इस ग्रह पर अपना कोई ना कोई अंतरिक्ष यान उतार देंगे और अगर यहां से सोना पृथ्वी पर आने लगा तो धरती पर सोने की कीमत लोहे से भी कम हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: Ratan Tata Biodata: जानिए रतन टाटा ने पहली नौकरी के लिए कैसे बनाया था Resume? बहुत दिलचस्प है किस्सा