आजादी के समय इस भाव में आता था सोना, आज कीमत 600 गुना से भी ज्यादा!
आजादी के बाद से सोने की कीमत बढ़ती रही और 1964 के बाद यह 1947 के स्तर पर कभी नहीं पहुंची. आजादी के समय सोने की जो कीमत थी, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
Gold Price In 1947: आज के समय में एक तोला यानी 10 ग्राम सोने की कीमत 50,000 हजार रुपये से भी अधिक है. हर कोई अपने पास सोना रखना चाहता है. हालांकि, इसके लिए काफी मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सोने से बना कोई आभूषण खरीदना किसी सपने के सच होने जैसा ही होता है. लेकिन, क्या आपको पता है एक वक्त ऐसा भी था जब सोने यह कीमत 100 रुपये से भी कम थी? जी हां, देश की आजादी के समय सोने का जो भाव था, वो आज के मुकाबले 600 गुना से भी कम था.
1947 में 600 गुना सस्ता था सोना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 अगस्त 1947 को सोने का भाव 88.62 रुपये तोला था. तब और वर्तमान की कीमत की तुलना करें तो एक बहुत बड़ा अंतर दिखता है. सोने की कीमत में यह बढ़त 600 गुना से भी अधिक है. पूरी दुनिया में सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जाता है. जब दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल होती है तो लोग सोने में निवेश करने के लिए दौड़ पड़ते हैं. आजादी के बाद से सोने की कीमत बढ़ती रही और 1964 के बाद यह 1947 के स्तर पर कभी नहीं पहुंची.
इस तरह बढ़ी सोने की कीमतें
1948 में सोने की कीमत बढ़कर 95.87 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 1953 में सोने की कीमत 73.06 रुपये प्रति 10 ग्राम, 1959 में सोने का भाव पहली बार 100 रुपये के पार गया और कीमत 102.56 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 1964 में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई और यह 63.25 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई 1967 में सोने की कीमत 102.5 रुपये पर पहुंच गई, 1972 में पहली बार 200 के स्तर को पार कर 202 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 1974 में पहली बार 500 रुपये के स्तर पर पहुंच गई 1980 में पहली बार 1000 का आंकड़ा छुआ और 1330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 1985 में सोने की कीमत पहली बार 2000 रुपये का स्तर पर पहुंची, 1996 में सोने की कीमत 5160 रुपये पर गई.
2007 में सोने की कीमत 10,800 रुपये हुई, 2010 में 20000, 2011 में 26,400 पर पहुंच गई, 2018 में सोने की कीमत 30,000 से अधिक थी और 2019 में सोने कीमत करीब 39,000 के करीब थी. इसी प्रकार बढ़ती-बढ़ती आज यह 50 हजार के पार पहुंच गई है. वैज्ञानिकों की मानें तो पृथ्वी में अब लगभग 30% से भी कम सोना बचा है. ऐसे में आने वाले समय में इसकी कीमत में कितना उछाल होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता.
यह भी पढ़ें - फिल्मों में शूटिंग के बाद लहंगे, जींस, शर्ट, बिकिनी का क्या होता है? उन्हें कौन पहनता है