Gold Price In Pakistan: सोना सदियों से ही एक मूल्यवान वस्तु रही है. दुनियाभर के देशों में सोना एक महत्वपूर्ण संपत्ति है. इसके अलावा भी कई ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हैं, जिनका सोना अनिवार्य हिस्सा होता है. सोना किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को संभालने का काम भी करता है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इन दिनों बुरी स्थिति में है. एक तरफ पाक आईएमएफ के आगे हाथ फैलाए खडा है, तो दूसरी ओर बाकी देशों से भी उधार लेने का सिलसिला जारी है. इस सबके बीच पाकिस्तान में सोने का भाव भी आसमान छू रहा है. आइये जानते हैं पाकिस्तान में इन दिनों सोने का भाव क्या चल रहा है.


पाकिस्तान में सोने के दाम (Gold Rate in Pakistan)


डेलीटाइम डॉट कॉम डॉट पीके वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान में 22 अप्रैल 2023 को यानी आज एक तोला सोने की कीमत करीब 2 लाख 18 हजार रुपये है. वहीं, अगर बात करें 10 ग्राम सोने की तो उसकी कीमत 1,86,900 रुपये है. पड़ोसी मुल्क में इस समय 1 ग्राम सोने की कीमत तकरीबन 18 हजार 6 सौ 90 रुपये है. 


वहीं, 1 तोला 22 कैरेट सोने की कीमत 1,99,832 रुपये है और 10 ग्राम सोना 1,63,537 रुपये है. पाकिस्तान में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 16,353 रुपये है. 1 तोला 21 कैरेट सोने का भाव 1,90,750 रुपये है और 1 तोला 18 कैरेट सोने का भाव 1,63,500 रुपये है. वहीं, भारत में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 60 हजार रुपये है और 22 कैरेट सोने का भाव करीब 55 हजार रुपये है.


क्या होता है तोला?


दरअसल, सोना बहुत महंगा होता है, इसलिए सोने की कीमत तोला में बताई जाती है. पुराने समय में 1 तोला में 11.66 ग्राम होते थे. हालांकि, समय के साथ तोला घटता गया और आजकल आमतौर पर ज्यादातर देशों में 10ग्राम को ही 1 तोला बोला जाता है. 


क्या कहते हैं आंकड़ें


आंकड़ों की मानें तो पिछले हफ्ते 15 अप्रैल के मुकाबले इस हफ्ते सोने के दामों में कमी आई है. Dailytimes.com.pk के मुताबिक, पिछले हफ्ते पाकिस्तान में 24K एक तोला सोने की कीमत 2,18,700 रुपये थी. 


यह भी पढ़ें - पुरानी व्हिस्की तो काफी महंगी बिकती है, फिर बीयर के साथ ऐसा क्यों नहीं? क्या ये एक्सपायर हो जाती है?