जानिए उन देशों के बारे में, जहां भारत से काफी कम रेट में मिल जाता है सोना
भारत में सोने के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां सोने के भाव काफी कम है. आप इन देशों से काफी कम रेट में सोना खरीद सकते हैं तो जानते हैं कहां-कहां सस्ता सोना मिलता है.
भारत में सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं और अब एक ग्राम सोना खरीदने के लिए भी मोटा पैसा चुकाना पड़ता है. आपने देखा होगा कि कई बार पैसा बचाने के लिए लोग भारत के बाहर से भी सोना खरीदते हैं, लेकिन ये बात अलग है कि गैर-कानूनी तरीके से लाने की वजह से वो एयरपोर्ट पर पकड़े भी जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत के बाहर सोना कितने रुपये का मिलता है और किस वजह से लोग बाहर से सोना खरीदते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां सोने के रेट काफी कम है. इस जानकारी के बाद आप भी अगर उन देशों में जाए तो सोना खरीद सकते हैं.
कहां मिलता है सबसे सस्ता सोना?
कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है, इसकी जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि सोने के रेट दुनियाभर में करीब बराबर रहते हैं. अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो रेट में खास फर्क नहीं आता है, लेकिन अन्य देशों की करेंसी के हिसाब से सोने के रेट कम हो जाते हैं. जैसे माना जाता है कि दुनिया में अगर सस्ता सोना खरीदना है तो आपको हॉन्गकॉन्ग जाना होगा. हॉन्गकॉन्ग में सोने के रेट काफी कम माने जाते हैं और यहां का सोना सस्ता माना जाता है. हालांकि जब भारतीय करेंसी से तुलना की जाए तो रेट में ज्यादा फर्क नहीं बचता है.
जैसे अगर आज के भाव के हिसाब से देखें तो हॉन्ग कॉन्ग में सोना करीब 4835 हॉन्गकॉन्ग डॉलर प्रति 10 ग्राम है. अगर इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करके देखें तो आज के हिसाब से 4835 हॉन्गकॉन्ग डॉलर का मतलब करीब 52 हजार रुपये है. वहीं, भारत में आज सोने के रेट 58 हजार रुपये के आस-पास है. ऐसे में सोने के रेट में करीब 6 हजार रुपये का ही अंतर है. अगर आप बड़ी मात्रा में सोना खरीदते हैं तो आपके लिए विदेश से सोना खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है.
दुबई का भी है ये ही हाल?
बता दें कि जो भारतीय दुबई जाते हैं, वो दुबई से सोना खरीदना पसंद करते हैं. वैसे सोने की रेट में तो ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन दुबई के सोने की शुद्धता ज्यादा मानी जाती है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दुबई का सोना अन्य देशों के मुकाबले काफी अच्छा होता है और इसकी शुद्धता भी एक ऐसा कारण है, जिसकी वजह से लोग दुबई से सोना खरीदना चाहते हैं. इसके अलावा सोने से बनी ज्वैलरी की डिजाइन की वजह से भी दुबई से लोग सोना लागा पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या जापान में जैसे जैसे क्लास बढ़ती है, वैसे स्कूल गर्ल्स की स्कर्ट की साइज कम हो जाती है?