गूगल के CEO सुंदर पिचाई की है इतनी इनकम, पूरी संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
गूगल का ब्रांड मूल्य लगभग 144 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. ऐसे ब्रांड वैल्यू के सीईओ श्री सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति लगभग 10,215 करोड़ है.
Sundar Pichai Income: गूगल आज दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला एप बन चुका है, जो कुछ ही सेकंड में तुरंत रिजल्ट दिखा देता है. गूगल आपको यह भी बताता है कि एक सेकंड में कितने रिजल्ट्स प्राप्त हुए हैं. आज के समय में हम किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने से पहले, यह देखते हैं कि गूगल का इस बारे में क्या कहना है. गूगल पर हर चीज के लिए ढेर सारे समाधान हैं. गूगल को वर्तमान में सुंदर पिचाई मैनेज कर रहे हैं. सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं. इतना ही नहीं सुंदर पिचाई गूगल के साथ-साथ अल्फाबेट के सीईओ भी हैं.
सुंदर पिचाई कब बने गूगल के सीईओ
सुंदर पिचाई अपना ब्रेकफास्ट रूटीन शेयर करते हुए बताते हैं कि उनका यह मानना है कि सुबह का नाश्ता ही उन्हें दिन की शुरुआत करने के लिए एनर्जी देता है. सुंदर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. गूगल को 10 अगस्त 2015 में Google के नए कार्यकारी के रूप में चुना गया था, और 2 अक्टूबर 2015 को सुंदर पिचाई ने सीईओ के तौर पर अपना पद ग्रहण कर लिया था. अब इस वक्त सुंदर पिचाई के पास गूगल और अल्फाबेट की बड़ी जिम्मेदारी है.
सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति कितनी है?
दावे से कहना मुश्किल है, लेकिन यह अनुमान लगाया गया कि गूगल का ब्रांड मूल्य लगभग 144 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. ऐसे ब्रांड वैल्यू के सीईओ श्री सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति लगभग 10,215 करोड़ है. सुंदर पिचाई को लगभग 1880 करोड़ रुपये की सालाना आय मिलती है. इसके अलावा, वह अल्फाबेट इंक में सालाना $280,622,016 कमा लेते हैं. सुंदर पिचाई को अल्फाबेट के सीईओ बनने के बाद 1880 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था. इसी के आधार पर सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई का 1880 करोड़ का पैकेज है, जिसमे बेसिक सैलरी 15 करोड़ और 1865 करोड़ के शेयर शामिल है
यह भी पढ़ें: इस साल हर महीने हुआ यूजर्स की प्राइवेसी से खिलवाड़, ये हुए बड़े डेटा लीक्स