भारत में बीते कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब कुत्ते ने मालिक या किसी अन्य व्यक्ति को काटा है. इतना ही नहीं कई बार आपने कुत्ते को अकेले छोटे बच्चों को भी काटने की खबर भी सुनी होगी. सोशल मीडिया पर आपने कुत्तों की इन घटनाओं की वीडियो और फोटो भी देखा होगा. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इन खतरनाक करीब 25 नस्ल के कुत्तों को बैन करने की तैयारी में है. दरअसल केंद्र सरकार ने सुझाव दिया है कि पिटबुल, रॉटविलर,टेरियर,वोल्फ डॉग, मास्टिफ्स जैसे विदेशी कुत्तों के आयात, ब्रीडिंग और उनकी ब्रिकी पर रोक लगाया जाए.
कोर्ट का आदेश
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर एनिमल वेलफेयर बॉडीज और एक्सपर्ट्स की एक कमेटी गठित की गई थी. इस समिति ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि विदेश नस्ल के कुत्ते भारत की परिस्थितियों में उग्र हो जाते हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को राय दी है कि मिक्स और क्रॉस ब्रीड के अन्य कुत्तों पर रोक लगाई जानी चाहिए. केंद्र ने राज्यों से अपील करते हुए कहा है कि क्रॉस ब्रीडिंग और विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस जारी ना करें. इसके अलावा इन कुत्तों की बिक्री पर रोक लगाई जाए.
इन विदेशी ब्रीड, क्रॉस ब्रिड के कुत्तों पर बैन लगाने की तैयार
• पिटबुल टेरियर
• तोसा इनु
• अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर
• फिला ब्रासीलिरियो
• डोगो अर्जेंटिनो
• अमेरिकन बुलडॉग
• बोएसबीए
• कनगाल
• सेंट्रल एशियन शेफर्ड
• काकेशियन शेफर्ड
• साउथ रशियन शेफर्ड
• टोनजैक
• सरप्लानिनैक
• जापानी तोसा ऐंड अकिता
• मास्टिफ्स
• रॉटलवियर
• टेरियर
• रोडेशियन रिजबैक
• वोल्फ डॉग्स
• कनारियो
• अकबाश
• मॉस्को गार्ड
• केन कार्सो
ये भी पढ़ें: जब बैंक नहीं थे लोग कैसे गहने रखते थे सुरक्षित, जंगलों और पहाड़ों पर बनते थे ऐसे लॉकर