Union Budget 2024: केंद्र सरकार द्वारा आज बजट पेश किया जाना है. जिस पर आम से लेकर खास तक हर व्यक्ति की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बजट में क्या खास होने वाला है और किस क्षेत्र में राहत मिलेगी ये सभी सामने आएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आने वाले बजट में आपका कितना पैसा लगा हुआ है और सरकार को अपनी जरूरतों के लिए पैसे कहां से मिलते हैं. यदि नहीं तो चलिए जानते हैं.


कहां से होती है सरकार की आय?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर सरकार की आय कहां से होती है. तो बता दें केंद्र सरकार को जो पैसे मिलते हैं उसे प्राप्तियां कहा जाता है. जो दो प्रकार के होते हैं. पहला राजस्व और दूसरा पूंजी. 


राजस्व प्राप्तियां मुख्य रूप से वो कर हैं जो सरकार द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त किए जाते हैं. जब व्यक्तिगत आयकर और निजी कंपनियों के लाभ पर कर की वसूली की जाती है वो प्रत्यक्ष कर कहलाते हैं. इन्हीं में पूंजीगत लाभ कर और संपत्ति कर भी शामिल होते हैं. इसके अलावा अप्रत्यक्ष कर में जीएसटी, उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क शामिल होते हैं.


बजट में आपके कितने पैसे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का पिछलेे 10 सालों में व्यक्तिगत आय और कॉर्पोरेट कर संग्रह बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. व्यक्तियों की बढ़ती आय से प्रेरित होकर, रिफंड के समायोजन के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह वित्त वर्ष 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 16.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 2023-24  में सकल मासिक जीएसटी संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपए रहा. जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है. इस प्रकार सरकार के पास जो कर आया है वो आपके द्वारा दिए गए ही पैसे हैं, जिसे बजट में लगाया जाता है.                                      


यह भी पढ़ें: शराब कब होती है एक्सपायर, खुली बोतलों का कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल