तकनीक जितनी तेजी से विकसित होती है, उतनी ही तेजी से वह सस्ती भी होती है. ड्रोन के साथ भी ऐसा ही है. पहले ड्रोन काफी महंगे आते थे, इन्हें आम आदमी का खरीद पाना मुश्किल होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब ड्रोन आपको 5 से 10 हजार में भी मिल जाते हैं.


हालांकि, इन्हें उड़ाने के कुछ नियम कानून हैं, जिनका पालन करना सबके लिए आनिवार्य है. चलिए आज इस खबर में आपको बताते हैं कि आखिर एक आम आदमी कितना बड़ा ड्रोन उड़ा सकता है.


ड्रोन को उड़ाने का नियम


अगर आप ड्रोन उड़ाना चाहते हैं तो आपको नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से जारी किए गए नए ड्रोन नियम 2021 के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आपको बता दें, यह नियम नौसेना, थल सेना और वायु सेना को छोड़ कर सभी पर लागू होते हैं.


कितना बड़ा ड्रोन उड़ा सकते हैं


इस नियम के अनुसार, अगर आप कोई भी ड्रोन खरीदते हैं तो उसका आपको डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा आप कहां ड्रोन उड़ाना चाहते हैं उसकी जानकारी भी देनी होगी. ड्रोन चाहे जितना छोटा हो आप बिना परमिशन के उसे नहीं उड़ा सकते. अगर आपको बिना परमिशन ड्रोन उड़ाते पकड़ा गया तो आप पर विमान अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई हो सकती है.


ड्रोन का साइज


ड्रोन को तीन स्तरों में बांटा गया है. छोटे ड्रोन, मीडियम ड्रोन और बड़े ड्रोनय. छोटे ड्रोन का वजन 2 से 25 किलो तक हो सकता है. मीडियम ड्रोन का वजन 25 से 150 किलो तक हो सकता है. वहीं बड़े ड्रोन्स का वजन 150 से 500 किलो तक हो सकता है. जबकि, इससे बड़े जो भी ड्रोन होंगे वह यूएवी विमान नियम 1937 के अंतर्गत आएंगे.


ड्रोन के लिए भी लेना होता है लाइसेंस


ऐसा नहीं है कि आपने बाजार से कोई ड्रोन खरीदा और उसे उड़ाने लगे. अगर आप ड्रोन उड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ड्रोन उड़ाने की योग्यता वाला प्रमाण पत्र लेना होगा. इसके अलावा आप जो भी ड्रोन खरीदें उसका यूआईएन नंबर डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म से जरूर जनरेट करें.


ये भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से कैसे कर रही हैं पृथ्वी पर बात, क्या स्पेस में फोन कॉल हो सकती है?