बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को आज सुबह गोली लग गई. दरअसल कहा जा रहा है कि वो अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे कि तभी गलती से गोली चल गई और ये गोली उनके पैरों में लग गई. जिसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि खून ज्यादा बहने से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी. कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर पिस्तौल साफ करते हुए ऐसी घटनाएं क्यों हो जाती हैं और सेफ्टी लॉक क्या होता है.
क्यों चल जाती है गलती से गोली?
पिस्तौल को साफ करना एक जरूरी प्रक्रिया है, लेकिन अगर सही तरीके से नहीं किया जाए तो यह बेहद खतरनाक हो सकती है. अक्सर खबरें आती हैं कि पिस्तौल साफ करते समय गलती से गोली चल जाने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं. यह दुर्घटना न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि उसके आसपास के लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है. पिस्तौल साफ करते समय गोली चलने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे पिस्तौल को साफ करते समय अक्सर ट्रिगर दब जाता है, जिससे गोली चल जाती है. इसके अलावा पिस्तौल को गलत तरीके से रखने से भी ट्रिगर दब सकता है और गोली चल सकती है.
इसके अलावा अगर पिस्तौल को पूरी तरह से खाली नहीं किया जाता है तो उसमें कारतूस रह जाने की संभावना होती है, जिससे गोली चल सकती है. साथ ही अगर पिस्तौल का सेफ्टी लॉक खराब है तो यह गोली चलने से नहीं रोक पाता है.
यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन देशों में होता है हिंदी भाषा का इस्तेमाल, वहां के लोग भी बोलते हैं हिंदी
सेफ्टी लॉक क्या होता है?
सेफ्टी लॉक एक ऐसा उपकरण है जो पिस्तौल को अनजाने में चलने से रोकता है. यह आमतौर पर पिस्तौल के ट्रिगर के पास होता है. जब सेफ्टी लॉक ऑन होता है तो ट्रिगर दबाने पर भी गोली नहीं चलती.
पिस्तौल साफ करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
पिस्तौल को साफ करते समय निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए.
पिस्तौल को पूरी तरह से खाली करें: पिस्तौल को साफ करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें कोई कारतूस न हो.
पिस्तौल को सुरक्षित जगह पर रखें: पिस्तौल को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें, जहां बच्चों या अनजान लोगों की पहुंच न हो.
सेफ्टी लॉक हमेशा ऑन रखें: पिस्तौल को साफ करते समय हमेशा सेफ्टी लॉक ऑन रखें.
पिस्तौल को कभी भी ट्रिगर की तरफ इशारा करके न रखें: पिस्तौल को हमेशा किसी सुरक्षित दिशा में रखें.
पिस्तौल को साफ करने के लिए किसी प्रशिक्षित व्यक्ति से मदद लें: अगर आपको पिस्तौल साफ करने का अनुभव नहीं है तो किसी प्रशिक्षित व्यक्ति से मदद लें.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई में होती हैं जलपरी? जानें इन्हें लेकर क्या कहता है इतिहास