इन रहस्यमयी जगहों और फेल हो जाती है ग्रेविटी, भारत की भी एक जगह है शामिल
Gravity Fails In These Places: धरती अपने अंदर कई रहस्यों को संजोए हुए है. ऐसे मेें जहां हर जगह ग्रेविटी काम करती है वहीं धरती की कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां ग्रेविटी नजर ही नहींं आती.
ग्रेविटी के बारे में लगभग हम सभी जानते हैं. जिसमें हर कोई भी चीज कहींं से भी फेंके वो आकर नीचे ही गिरती है. पृथ्वी पर ग्रेविटी हर जगह काम करती है. हालांकि शायद आपको ये जानकर आश्चर्य हो की पृथ्वी पर कुछ जगहें ऐसी हैं जहां ग्रेविटी के नियम पूरी तरह से फेल नजर आते हैं. जबकि उसके आसपास की सभी जगहों पर स्थिति बिल्कुल सामान्य नजर आती है. तो चलिए आज धरती की कुछ उन्हीं जगहों के बारे में जानते हैं.
धरती पर इन जगहों पर ग्रेविटी नहीं करती काम
धरती पर कुछ जगहें आपको खासा हैरान कर सकती हैं. जहां ग्रेविटी बिल्कुल काम नहीं करती.
सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट- इनमें सबसे पहले नाम आता है सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट का. जो मिशिगन में स्थित है. इस जगह पर यदि आप खड़े हो जाएं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप अंतरिक्ष में हैं. दरअसल यहां 300 वर्गफीट के इलाके में गुरुत्वाकर्षण बिल्कुल काम नहींं करता है.
स्पुक हिल- फ्लोरिडा में स्थित स्पुक हिल में भी आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आपका वजन बहुत ही कम हो गया है. जहांं आप चाहें तो एक पैर पर बिना गिरे खड़े हो सकते है. दरअसल यहां भी ग्रेविटी के नियम काम नहींं करते.
मिस्ट्री स्पॉट- कैलिफोर्निया स्थित मिस्ट्री स्पॉट में पानी को नीचे से ऊपर बहता हुआ देखकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. यहां इंसान चाहे तो बिना गिरे किसी एक कोण पर खड़ा रह सकता है. बता दें कि इस जगह की खोज 1939 में हुई थी.
मैग्नेटिक हिल- लेह में स्थित मैग्नेटिक हिल में भी ग्रेविटी मानोंं नजर ही नहींं आती. यहां तो गाड़ियां बिना किसी सहारे के अपने आप 20 किलोमीटर प्रति घटें की रफ्तार से चलती जाती हैं. जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.
कॉस्मास मिस्ट्री एरिया- रैपिडी सिटी में स्थित कॉस्मास मिस्ट्री एरिया में अजीबोगरीब और एक तरफ झुके हुए पेड़ोंं को देखकर शायद आप हैरान रह जाएं. यहांं जाकर आपको अपने वजन का एहसास ही नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: आम चुनाव से कितना अलग होता है छात्रसंघ चुनाव, डीयू और जेएनयू के इलेक्शन प्रोसेस में कितना अंतर?