ग्रे डिवोर्स, सिल्वर सेपरेशन और एंप्टी नेस्ट सिंड्रोम... जानें किस तरह के हैं ये तलाक
डिवोर्स लेना आज के समय में आम हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रे डिवोर्स, सिल्वर सेपरेशन और एंप्टी नेस्ट सिंड्रोम में क्या आंतर होता है? चलिए जानते हैं.
आजकल हम अक्सर सुनते हैं कि शादियां टूट रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब सिर्फ युवा जोड़े ही नहीं बल्कि बुजुर्ग दंपति भी तलाक ले रहे हैं? इस तरह के तलाक को ग्रे डिवोर्स या सिल्वर सेपरेशन कहा जाता है. तो चलिए आज हम ग्रे डिवोर्स, सिल्वर सेपरेशन और एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम क्या होता है और इनमें अंतर क्या होता है ये जानते हैं.
यह भी पढ़ें: दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
ग्रे डिवोर्स क्या है?
ग्रे डिवोर्स का मतलब है बुजुर्ग दंपतियों का तलाक लेना. यानी जिन दंपतियों ने कई सालों तक साथ बिताए हैं, वे अपनी शादी को तोड़ने का फैसला ले रहे हैं. इस तरह के तलाक में दंपतियों की उम्र 50 साल से अधिक होती है.
सिल्वर सेपरेशन क्या है?
सिल्वर सेपरेशन भी ग्रे डिवोर्स जैसा ही है. इसका मतलब है कि बुजुर्ग दंपति एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं, लेकिन कानूनी रूप से तलाक नहीं ले रहे हैं. वे अलग-अलग घरों में रह सकते हैं, लेकिन अभी भी एक-दूसरे के संपर्क में रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: काउंटिंग से पहले किसके हाथों में होती है स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी? जान लीजिए क्या होता है पूरा प्रोसेस
एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम क्या है?
एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है जो तब होती है जब बच्चे घर से चले जाते हैं और घर खाली हो जाता है. माता-पिता को अकेलापन और खालीपन महसूस होता है. यह स्थिति ग्रे डिवोर्स का एक कारण भी हो सकती है.
क्यों होता है ग्रे डिवोर्स?
जब बच्चे घर से चले जाते हैं तो दंपतियों के पास एक-दूसरे के लिए कम समय होता है और वे एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं. इसके अलावा कई बार दंपति लंबे समय तक साथ रहने के बाद एक-दूसरे से असंतुष्ट हो जाते हैं. वहीं समाज में बदलाव आ रहा है और लोग अब रिश्तों को लेकर पहले से ज्यादा आजाद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: किसी पुलिसवाले से पिस्तौल छीनने पर क्या मिलती है सजा? इस धारा में दर्ज होता है मुकदमा