Guarantee And Warranty In Hindi: जब हम किसी कंपनी का सामान खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से उस प्रोडक्ट पर एक तय समय तक की गारंटी या वारंटी दी जाती है. बेशक ये प्रोडक्ट थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन ये विश्वसनीय होते हैं. गारंटी और वारंटी दोनों एक जैसा साउंड करते हैं. पहले प्रोडक्ट्स की गारंटी दी जाती थी, लेकिन आजकल वारंटी ज्यादा दी जाती है. यह बात तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं कि गारंटी और वारंटी, दोनों अलग-अलग चीजें हैं. लेकिन 99% लोगों को यह मालूम नहीं है कि गारंटी और वारंटी को हिंदी में क्या कहते हैं. 


Guarantee को हिंदी में क्या कहते हैं?


Guarantee का हिंदी अर्थ प्रत्याभूति होता है. प्रत्याभूति कॉमर्स का एक शब्द है. इस शब्द का अपना एक कानूनी महत्व होता है. इसका अर्थ होता है कि, प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी अपने प्रोडक्ट के विषय में पूरे विश्वास के साथ यह घोषणा करती है कि वह प्रोजेक्ट खराब नहीं हो सकता है. और अगर ऐसा होता है, तो कंपनी खराब प्रोडक्ट वापस ले लेगी और नया प्रोडक्ट देगी. 


यहां भी होता है इसका इस्तेमाल


गारंटी शब्द का इस्तेमाल कोर्ट की प्रक्रिया में किसी को जमानत देने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा बैंक की प्रक्रिया में बंधकत्व के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी रूप में गारंटी का मतलब है- पूरे विश्वास के साथ यह दावा करना कि जो कहा जा रहा है, वह 100% सही है और अगर गलत हुआ तो इसकी जिम्मेदारी हम लेंगे. 


Warranty को हिंदी में क्या कहते हैं 


अंग्रेजी भाषा के लिए Warranty एक नया शब्द है. इस शब्द के लिए लिए कॉमर्स एवं कानून में कोई हिंदी शब्द नहीं है. इसे हिंदी में भी वारंटी ही कहते हैं. वारंटी को गारंटी की कानूनी बाध्यताओं से बचने के लिए बनाया गया है. किसी भी प्रोडक्ट के विषय में Warranty शब्द का मतलब होता है कि, हम पूरे विश्वास में साथ तो नहीं कहते कि हमारा प्रोडक्ट कभी खराब ही नहीं होगा.


लेकिन हम आश्वासन देते हैं कि अगर यह प्रोडक्ट खराब होता है, तो हम उसकी मरम्मत करेंगे और तब तक करते रहेंगे जब तक प्रोडक्ट ठीक से काम नहीं करने लगता अथवा वारंटी की अवधि समाप्त नहीं हो जाती. वारंटी का इस्तेमाल बैंक एवं कानून के मामलों में नहीं किया जाता है.


यह भी पढ़ें - यहां प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी है 2KM! देश के इस शहर में है ये अनोखा रेलवे स्टेशन