ज्यादातर लोगों के पास एक ही फोन होता है. कुछ लोग होते हैं जो दो फोन रखते हैं. लेकिन क्या हो अगर मैं कहूं कि इस दुनिया में एक ऐसा इंसान है जिसके पास एक या दो नहीं बल्कि कई हजार फोन हैं. इस इंसान के फोन्स का कलेक्शन इतना बड़ा है कि अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसका नाम भी दर्ज हो गया है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको इस इंसान के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कौन है ये इंसान
हम जिस इंसान की बात कर रहे हैं वो स्पेन के शहर बार्सिलोना में रहता है. इस इंसान का नाम है वेन्सेस पलाउ फर्नांडीज. पलाउ का घर इन दिनों फोन्स का गोदाम बना हुआ है. खासबात ये है कि पलाउ के पास ज्यादातर फोन नोकिया के हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसमें से ज्यादातर फोन को पलाउ इस्तेमाल भी कर चुके हैं और लगभग हर फोन आज भी चालू कंडीशन में है.
सबसे ज्यादा फोन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेन्सेस पलाउ फर्नांडीज के पास इस समय कुल 3651 फोन हैं. इनमें ज्यादातर नोकिया के मॉडल हैं. इसमें से कुछ मॉडल तो ऐसे हैं जो अब बाजार में आपको मिलेंगे ही नहीं. इतने फोन होने की वजह से वेन्सेस पलाउ फर्नांडीज का नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. इससे पहले सबसे ज्यादा फोन रखने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड रोमानिया की आंद्रेई बिल्बी के पास था. साल 2023 में इनके पास कुल 3456 मोबाइल फोन थे.
पलाउ फर्नांडीज ने फोन कब इकट्ठा करना शुरू किया
पलाउ ने अपना पहला फोन 1999 में लिया. ये नोकिया का फोन था. पलाउ कहते हैं कि उन्होंने ये फोन खरीदा नहीं था, बल्कि किसी ने क्रिसमस पर उन्हें गिफ्ट दिया था. ये मॉडल नोकिया 3210 था. इसके बाद साल 2018 तक उन्होंने 700 से ज्यादा फोन इकट्ठा कर लिए. आज इनके पास 3 हजार से ज्यादा फोन हैं. नोकिया के अलावा सीमेंस, एनईसी, मोटोरोला, ब्लैकबेरी, सैमसंग, एचटीसी, एप्पल और कई अन्य ब्रांड के मोबाइल फोन पलाउ के पास हैं.
इसके अलावा वेन्सेस पलाउ फर्नांडीज के पास नोकिया का स्पेशल एडिशन नोकिया 3320 स्टार वार्स ईपी है. ये फोन पूरी दुनिया में सिर्फ कुछ लोगों के पास ही है. पलाउ का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बताता है कि वह फोन को लेकर कितने दिवाने हैं. अगर आपको भी इस तरह से फोन के कलेक्शन का शौक है तो आप पलाउ का रिकॉर्ड तोड़ कर एक नाय वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hotel Travel Hacks: होटल में घुसते ही क्यों लॉकर में रख देने चाहिए अपने जूते, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे