किसी इंसान के भीतर कितनी शक्ति है, इसका अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है. कोई दोनों हाथ से 20 किलो वजन नहीं उठा पाता तो कोई दो हाथ से सौ किलो खींच लेता है. लेकिन क्या हो अगर एक इंसान अपने हाथों के बल चलते हुए, अपने शरीर से तीन प्लेन खींच दे. चलिए आज आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताते हैं जिसने अपने हाथों पर चलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.


इस शख्स ने कर दिया कमाल


हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो इटली का रहने वाला है. इटली के माटेओ पावोन नाम के एक शख्स ने अपने हाथों के बल चलते हुए अपने शरीर से 3 विमान खींच लिए. ये करते हुए, उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया.


द हैंडस्टैंड व्हीकल के नाम से जाने जाते हैं


माटेओ पावोन दुनिया भर में द हैंडस्टैंड व्हीकल के नाम से जाने जाते हैं. खुद माटेओ भी अपने को इसी नाम से बुलाते हैं. माटेओ कहते हैं कि उन्होंने ऐसा करने के लिए जीतोड़ प्रैक्टिस की. इस प्रैक्टिस के दौरान उन्हें कई बार चोटें भी आईं. हालांकि, इन चोटों की माटेओ ने परवाह नहीं कि और आज दुनियाभर में अपना नाम बना लिया.


कई वर्षों से कर रहे थे प्रैक्टिस


माटेओ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए साल 2018 से ही मेहनत कर रहे थे. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए माटेओ हर दिन कसरत करते थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी डाइट भी बढ़ाई और मसल्स को मजबूत किया. वहीं अपने चोटो से निपटने के लिए वो फिजियोथेरेपी का सहारा लेते थे.


हजारों किलो वजनी विमान


माटेओ ने जिन विमानों को अपने शरीर से खींचा उनका वजन सौ या दो सौ किलो नहीं था. बल्कि, इनका वजन 5669 किलो के आसपास था. माटेओ के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तभी होता, जब वो विमानों को लगभग 5 मीटर तक खींचते. माटेओ को पहले तो परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया. ऐसा करना सबसे मुश्किल इसलिए था, क्योंकि माटेओ ऐसा अपने हाथों के बल खड़े रह कर रहे थे. यानी माटेओ का शरीर उल्टा था और वो अपने शरीर के बल पर तीन विमान खींच रहे थे.


ये भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों के इतिहास में कब-कब हुआ है आतंकी हमला, फ्रांस में भी हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी