Guinness World Record: अगर किसी को छोटी-सी भी चोट लग जाती है तो वो घर में बैठ जाता है. चोट लगने पर हम काम भी नहीं कर पाते हैं. सोचिए अगर आपका एक पैर न हो तो जीवन कैसा होगा? सोचकर भी डर लगता है ना? लेकिन कहते हैं कि 'जहां चाह वहां राह', यानी इंसान अगर कोई काम करने की ठान ले तो रास्ते में कैसी भी अड़चन हो, वो उसे पार कर अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचता है. ऐसा ही कारनामा किया है एक शख्‍स ने. पांव से लाचार इस शख्स ने व्‍हील चेयर पर बैठे-बैठे ऐसा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसे सुनकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.


पैरों से लाचार डेव ने खींचा 10 टन का ट्रक


दुनिया के सबसे मजबूत इंसान के रूप में पहचाने जा रहे डेव वॉल्‍स (Dave Walsh) ने व्हील चेयर पर बैठे-बैठे करीब 10 टन वजनी (10000 किलो) ट्रक को खींच दिया. ये कारनामा करके उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि डेव वॉल्‍स पहले भी ऐसे कारनामे कर चुके हैं, लेकिन इस बार यह वजन उनके पिछले रिकॉर्ड से पांच गुना अधिक था. डेव ने तब भी बिना किसी परेशानी के ये अनोखा कारनामा कर दिखाया.


गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं डेव


डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल के डेव वॉल्‍स को मल्टीपल स्केलेरोसिस है, जिसका पता उन्हे 2014 में चला था. यह सेंट्रल नर्वस सिस्‍टम से जुड़ी एक गंभीर बीमारी होती है. जिसे एन्सेफेलोमाइलाइटिस भी कहते हैं. इसमें शरीर के कुछ हिस्सों में तंत्रिका तंत्र काम करना बंद कर देता है. बीमारी के चलते डेव के पांव ने काम करना बंद कर दिया और वो व्हील चेयर पर आ गए.


अपनी फिटनेस पर जारी रखा काम करना


पैरों से लाचार होने के बावजूद डेव ने हार नहीं मानी और अपनी फिटनेस पर काम करते रहे. डेव ने बताया कि वो 2012 से कई हाई लेवल कंपटीशन में हिस्‍सा ले रहे थे. लेकिन जब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला तो वो डिप्रेशन में आ गए थे और सोच नहीं पा रहे थे कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए. उन्होंने बताया कि 2017 में खेल के डिसेएबल्ड सेक्शन के बारे में पता चला. बस तभी से वो फिर से अपनी प्रैक्टिस में आ गए और उसे जारी रखा. जिसकी बदौलत वो दस टन का ट्रक खींचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे और अपना नया रिकॉर्ड कायम कर पाए. बता दें कि इससे पहले उनका रिकॉर्ड दो टन का था.


यह भी पढ़ें - इंसान खा जाते हैं हर साल अरबों जानवर, पूरा आंकड़ा देखकर हैरान हो जाएंगे आप