किसी भी इंसान को स्वस्थ रहने के लिए और जीने के लिए नींद की बहुत जरूरत होती है. लेकिन आज कल लोग फेमस होने के लिए ऐसी-ऐसी हरकतें करते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के एक यूट्यूबर ने किया है. दरअसल, इस यूट्यूबर ने सबसे ज्यादा दिनों तक जागने का रिकॉर्ड बनाने के लिए 12 दिनों तक जाग कर यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की. खैर, चलिए अब आपको बताते हैं कि दुनिया में किसके नाम है सबसे अधिक दिन जागने का विश्व रिकॉर्ड.


कई तरह की हुई समस्याएं


ऑस्ट्रेलिया के इस यूट्यूबर का नाम नॉर्मे है. इसने कुछ दिनों पहले लगातार 12 दिनों तक जागकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की. लेकिन रिकॉर्ड बना नहीं पाया. इस दौरान नॉर्मे को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लाइव स्ट्रिमिंग पर जो दर्शक थे, वह भी नॉर्मे की हालत देख कर चिंता में थे और उसे अपनी जिद छोड़ देने की बात कह रहे थे. लेकिन नॉर्मे नहीं माना और 12 दिनों तक लगातार जगता रहा. इस कान में नॉर्मे की मदद उसका भाई कर रहा था.


क्यों नहीं बना वर्ल्ड रिकॉर्ड


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कुछ दिनों पहले एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि वह इस तरह के किसी भी काम को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देता है. दरअसल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का मानना है कि अब उसका संगठन किसी भी ऐसी चीज को मान्यता नहीं देगा जिसमें नींद की कमी से जुड़े खतरें शामिल हो.


सबसे ज्यादा जगने का रिकॉर्ड


नॉर्मे आधिकारिक रूप से ये रिकॉर्ड नहीं बना पाए, लेकिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक नाम ऐसा है जिसके पास सबसे ज्यादा जगने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दरअसल, 1986 में कैलिफोर्निया के रहने वाले रॉबर्ट मैकडॉनल्ड आखिरी व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे अधिक जागने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. रॉबर्ट 453 घंटे और 40 मिनट तक जगे रहे थे. ये 18 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट होता है.


रॉबर्ट मैकडॉनल्ड उस वक्त 27 साल के थे, जब उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. वहीं दुनिया में सबसे अधिक समय तक जागने का सबसे पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड 1959 में डेव हंटर और पीटर ट्रिप नाम के दो रेडियो जॉकी ने बनाया था. इस रिकॉर्ड में ट्रिप ने 8 दिन और 9 घंटे जागने का रिकॉर्ड बनाया था और डेव हंटर ने 9 दिन और 9 घंटे जागने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.


ये भी पढ़ें: लड़के के बाद अब एक लड़की ने किया वीडियो गेम के किरदार से शादी, जानिए लोग ऐसा क्यों करते हैं?