Ovary Cyst Symptoms: बीमारी कब किस व्यक्ति को घेर ले, पता नहीं चलता. पिछले दो साल में कई बॉलीवुड स्टार की हार्ट अटैक से मौत हुई है. कई स्टार कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आए हैं. अब मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी और सुपरमॉडल हेली बीबर भी एक बीमारी की चपेट में आ गई हैं. 
 
​ओवरी में सेब जितनी बड़ी हुई सिस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेली बीबर में सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी ओवरीज में सेब के आकार की सिस्ट है. यह स्थिति है और फैंस उनकी परेशानी को समझ सकते हैं कि वह किस दर्द से जूझ रही हैं. उन्हें एंडोमेट्रियोसिस या पीसीओएस नहीं है, बल्कि यह आम सिस्ट हैं. इस सिस्ट की वजह से जी मिलचाना, पेट फूलना, चिड़चिड़ापन हुआ है और इमोशनली रूप से बदलाव आए हैं. 


क्या होती है ओवेरियन सिस्ट
डॉक्टरों के अनुसार, दरअसल, सिस्ट एक तरह की गांठ होती है. अमूमन यह नॉन कैंसर्स होती हैं. लेकिन यदि ऑपरेशन कर इसे बार बाद छेडा जाए तो गांठ कैंसर भी हो सकती है. ओवेरियन सिस्ट ओवरीज में बनती हैं. यह छोटे आकार से इलाज न होने पर धीरे धीरे बहुत बड़ी होने लगती हैं. डॉक्टरों ने बताया कि आमतौर पर यह सिस्ट किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. इनके कोई लक्षण नहीं दिखते. हालांकि कई बार यह बिना इलाज या सामान्य इलाज से ठीक हो जाती हैं. कई बार ऑपरेशन कर इन्हें बाहर निकाला जाता है. सिस्ट एक छोटी थैली के आकार का होता है. इसमें पानी या आधा ठोस मांस भरा हो सकता है. कई बार यह दोनों ओवरीज तक में हो जाती हैं. इलाज न मिलने पर कई बार यह जानलेवा हो जाती हैं.


क्या हैं लक्षण? 
ओवेरियन सिस्ट के लक्षणों की बात करें तो बार बार यूरिन आना, पेल्विक एरिया में हल्का पेन होना, शौच करने में परेशानी होना, पेट फूलना, भूख न लगना, चक्कर और उल्टी आना, पेट के आसपास सूजन, प्रेग्नेंट होने में परेशानी और डिलीवरी में परेशानी होना, ब्रेस्ट में पेन होना शामिल हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य तौर पर सिस्ट होने से खतरा नहीं होता है. लेेकिन ऐसा भी नहीं है कि सिस्ट खतरनाक न हो. लंबे समय तक इलाज न मिलने पर कई बार यह जानलेवा भी हो जाती हैं. इसलिए कोई लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत इलाज कराएं.  


​ओवरी को भी जान लिजिए
ओवरी या अंडाश्य महिलाओं के प्रेग्नेंसी पार्ट का भाग होत है. यह गर्भाश्य में दोनों ओर पेट के निचले हिस्से में स्थित होते हैं. महिलाओं मेें दो ओवरी होती हैं. ओवरी का मुख्य कार्य अंडे एवं एस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्ट्रोन हार्माेन का निर्माण करते हैं. इसी ​ओवरी में मांस और द्रव से भरी गांठें बन जाती हैं, जिन्हें सिस्ट कहा जाता है.


ये भी पढ़ें: ​Diabetes In Children: बच्चों में बढ़ रहा है मीठे ​जहर का खतरा, ​जानें क्या है कम उम्र में हो रही डायबिटीज के कारण