महिलाओं की सुंदरता में उनके बाल चार चांद लगा देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा बालों का निर्यात भारत से ही किया जाता है. भारतीय बालों की वैश्विक बाजारों में अच्छी खासी मांग रहती है. हमारा देश दुनियाभर में बालों का सबसे बड़ा निर्यातक है. दरअसल हमारे प्रतिस्पर्धी देश चीन में लोगों के बाल थोड़े मोटे होते हैं, बल्कि हमारे देश में लोगों के बाल बाकियों के मुकाबले पतले होते हैं. ऐसे में हमारे देश के लोगों के बालों की डिमांड अच्छी खासी रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दुनियाभर में भारत से हर साल कितने बाल एक्सपोर्ट किए जाते हैं?


दुनियाभर में भेजे जाते हैं भारतीय लोगों के बाल


भारत में बालों का कारोबार करोड़ों रुपये का है. जो हमारे देश में आजादी के पहले से चला आ रहा है. हमेशा से भारतीय महिलाओं के बाल पहली पसंद रहे हैं. यही वजह है कि दुनियाभर में इनकी अच्छी खासी डिमांड रहती है. भारतीय लोगों के बाल चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा में भेजे जाते हैं. भारत में मंदिरों में दान किए गए बाल भी दुनियाभर में एक्सपोर्ट किए जाते हैं और इस बिजनेस में बालों का काफी बड़ा हिस्सा मंदिरों से ही आता हैइसके अलावा महिलाओं के आम दिनचर्या में झड़े हुए बालों को बेचा जाता है या फिर सैलून जाकर कटवाए गए बाल भी बेचने के काम आते हैं.


2 साल में हो गई इतनी कमाई


दुनियाभर में विग की मांग बढ़ रही है. कैंसर के मरीजों की बढ़ती आवश्यकता भी इसका एक कारण है. भारतीय लोगों के बालों की दुनियाभर में तेजी से मांग बढ़ रही है. आज भारत दुनिया में इंसान के बालों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन चुका है. वहीं, पिछले दो साल के दौरान बालों को बेचकर हुई कमाई पर नजर डालें तो हमारे देश से 2,650 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के बाल निर्यात किए गए हैं. यह जानकारी भारत सरकार की ओर से पिछले साल राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी गई थी. वहीं बालों का ये बिजनेस हर साल तरक्की कर रहा है, जिससे भारत की इससे होने वाली आमदनी में भी लगातार उछाल आने की संभावना है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि भारतीय महिलाओं के बालों की दुनियाभर में कितनी मांग है.     


यह भी पढ़ें: स्पेस में सर्दी और गर्मी से कैसे निपटते हैं एस्ट्रोनॉट्स, क्या बिस्तर भी लेकर जाते हैं साथ?