हर कोई अपने शरीर का खास ख्याल रखता है और इसमें सुधार के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करता है. लेकिन, कई बार जानकारी के अभाव में लोग गलत कदम उठा लेते हैं और काफी पहले से प्रचलित बातों पर विश्वास करने लग जाते हैं. जैसे ये बात काफी सुनी जाती है कि अगर कोई एक बार अपना सिर शेव करवा ले तो उनके बाल अच्छे आते हैं और बाल पतले होने के साथ ही हेयर ग्रोथ भी अच्छी हो जाती है. लेकिन, सवाल ये है कि आखिर विज्ञान के हिसाब से ये बात कितनी सही है? 


तो आज हम मेडिकल साइंस के हिसाब से बताते हैं कि अगर कोई अपना सिर शेव करवा ले तो क्या सही में बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है? तो जानते हैं शेव से जुड़े कुछ मिथ के बारे में, जिन पर ध्यान देने की जरुरत है. 


क्या सही में शेव करवाने से बाल अच्छे आते हैं?


ऐसा भले ही कहा जाता हो, लेकिन यह बात बिल्कुल सही नहीं है. यह झूठ है कि शेव करने से पतले और मजबूत बाल आते हैं और घने बाल आने लगते हैं. यह एक नहीं कई मेडिकल कई रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि यह पूरी तरह से गलत है. दरअसल, शेविंग से बालों की ग्रोथ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और ना ही इससे बालों की डेनसिटी पर कुछ असर पड़ता है. दरअसल, बालों का डेनसिटी इस बात पर निर्भर करता है कि जड़े कितनी पास-पास और बारीकी से जुड़ी हुई हैं. 


इसके साथ ही इससे ग्रोथ पर भी कुछ असर नहीं करता है, क्योंकि बाल ऊपर से कट पाते हैं. जिस तरह से जब बालों पर रंग किया जाता है तो वो स्किन से ऊपर वाले बालों पर लगता है और जब बढ़ते हैं तो नीचे से सफेद ही होते हैं. बालों का कम होना या सफेद होना तब भी रहेगा, चाहे आपने सिर मुंडवाया होगा. 


यह भी भ्रम है कि शेविंग करने से बाल वापस घने और काले हो जाते हैं. मेयो क्लिनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बालों को शेव करने से इसकी मोटाई, कलर या ग्रोथ पर कोई असर नहीं होता है. जब आप अपने स्कल्प को शेव करते हैं, तो बाल बढ़ना जारी रहता है लेकिन ब्लंट टिप के साथ वापस बढ़ जाते हैं. जैसे-जैसे यह बढ़ते हैं और बाल ज्यादा ध्यान देने योग्य हो सकते हैं और गहरे या घने दिखाई दे सकते हैं.


हालांकि, शेविंग नई ग्रोथ को प्रभावित नहीं करती है. चाहे आप अपना सिर शेव करें या न करें, सच बात ये है कि अगर आपके बाल कम होने हैं या सफेद होने हैं तो वो होते ही रहेंगे. 


यहां भी पढ़ें- क्या कोई ऐसा डिवाइस आता है, जिससे कार और बाइक का माइलेज बढ़ जाए...