आधा नर और आधा नारी था यह पक्षी, कहां मिला और कैसे हो गया लापता?
क्या आपने एक ऐसे पक्षी के बारे में सुना है जिसे आधा नर और आधा मादा कहा जाता है? चलिए आज हम इस अनोखे पक्षी के बारे में जानते हैं.
आप क्या दुनिया में मौजूद एक ऐसे जीव के बारे में जानते हैं जो न तो पूरा नर है और नही पूरा मादा. दरअसल इस पक्षी में दोनों के ही गुण पाए जाते हैं. वैसे तो वैज्ञानिक इस तरह की खासियत के कई कीड़े ढूंढ चुके हैं लेकिन इस तरह का पक्षी पाया जाना काफी रेयर माना जाता है. वैज्ञानिकों को जब ऐसा पक्षी मिला तो उनके लिए भी काफी हैरान करने वाला था. दरअसल 100 साल पहले एक ऐसी चिड़िया हुआ करती थी, लेकिन ये मान लिया गया था कि इस तरह की पक्षी अब पूरी तरह विलुप्त हो चुके हैं लेकिन कई सालों बाद इसे फिर स्पॉट किया गया. चलिए इस पक्षी के बारे में खास बातें जानते हैं और जानते हैं कि आखिर ये पक्षी होता कौन सा है.
ये पक्षी है आधा नर और आधा नारी
दरअसल हम म्युटेंट हनीक्रीपर की बात कर रहे हैं. ऐसे जीवों को gynandromorph भी कहा जाता है. आखिरी बार इस पक्षी को साल 2022 में देखे जाने की बात की जाती है, जिसे एक बर्डवॉचर ने देखा था. इसे कोलंबिया में देखा गया था.
सौ सालों तक नहीं आया नजर
हनीक्रीपर हो तो पिछले कई सालों से नहीं देखा गया था. ऐसे में जब सालों बाद मिक्स कलर का पक्षी देखा गया तो बर्डवॉचर समझ गए कि ये उसका म्युटेंट है. यानी ये ना तो नर है ना ही मादा है. इसके अंदर दोनों के गुण हैं. आपको बता दें कि आमतौर पर ‘gynandromorph’ लोब्स्टर्स, क्रैब्स, स्पाइडर्स आदि में पाए जाते हैं. इनमें ऐसे कई क्रीचर्स हैं जो आधे मेल और आधे फीमेल होते हैं, लेकिन बर्ड्स में ऐसा रेयर है. हालांकि ऐसे पक्षियों को देखना रेयर होता है.
यह भी पढ़ें: सावन में पांच दिनों तक कपड़े नहीं पहनतीं इस गांव की महिलाएं, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे