‘हैलुसिनेट’ शब्द है वर्ल्ड ऑफ द ईयर, जानिए इस शब्द से जुड़ी दिलचस्प कहानी
हैलुसिनेट शब्द की नई परिभाषा को कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने इस बार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ दिया है. इस परिभाषा के मुताबिक, एआई तकनीक मतिभ्रम पैदा करती है.
दुनिया की जानी मानी कैम्ब्रिज डिक्शनरी हर साल एक खास शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर घोषित करती है. इस बार ये शब्द है हैलुसिनेट. इस शब्द को लेकर सबसे खास बात ये है कि कैम्ब्रिज डिक्शनरी में ये पहले से नहीं था. दरअसल, कैम्ब्रिज डिक्शनरी वर्ड ऑफ ईयर के लिए उन्हीं शब्दों को चुनता है जो उसकी डिक्शनरी में पहले से मौजूद नहीं रहते, लेकिन उनका इस्तेमाल खूब हो रहा होता है. चलिए अब आपको इस शब्द से जुड़ी कुछ रोचक बाते बताते हैं.
हैलुसिनेट शब्द का मतलब क्या है
हैलुसिनेट शब्द का मतलब होता है कुछ ऐसा सुनाई, दिखाई या महसूस होना जो असलियत में आपके सामने मौजूद नहीं है. इसके दो अर्थ हो सकते हैं, धार्मिक रूप से देखेंगे तो इसे निगेटिव या पॉजीटिव एनर्जी से जोड़ सकते हैं. लेकिन अगर आप इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखेंगे तो इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर एक स्पेसिफिक मेडिकल कंडीशन के लिए होता है. दरअसल, जब कोई इंसान ज्यादा मात्रा में या कोई हार्ड ड्रग ले लेता है तो उसके साथ ये स्थिति बन जाती है. हालांकि, इस शब्द की ये परिभाषा पुरानी है. कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने इस बार इसे बदल दी है.
वर्ड ऑफ द ईयर क्यों चुना गया हैलुसिनेट शब्द
हैलुसिनेट शब्द की नई परिभाषा को कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने इस बार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ दिया है. इस परिभाषा के मुताबिक, एआई तकनीक मतिभ्रम पैदा करती है. ये झूठी जानकारी देती है. पिछले कुछ समय से चैटजीपीटी और जेनेरेटिव एआई टूल की चर्चा के दौरान इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ा है.
वर्ड ऑफ द ईयर क्यों चुना गया इसे
इसे लेकर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एआई एथिसिस्ट डॉ. हेनरी शेवलिन ने मीडिया से कहा कि दुनियाभर में हैलुसिनेट वर्ड का इस्तेमाल उन गलतियों को दिखाने के लिए किया जा रहा है जो चैटजीपीटी जैसे सिस्टम के कारण आजकल खूब हो रही हैं. ये बताता है कि हम एआई के बारे में कैसे सोच रहे हैं और उसका मानवीकरण कैसे कर रहे हैं. डॉ. हेनरी शेवलिन कहते हैं, लम्बे समय से गलत और भ्रमित करने वाली जानकारी हमारे इर्द-गिर्द रहती है. फिर चाहे वो भ्रांति के तौर पर हो या फिर फेक न्यूज के तौर पर. दरअसल, इन्हें आम तौर पर इंसान द्वारा तैयार की गई सोच के तौर पर जाना जाता है. आसान भाषा में समझें तो हैलुसिनेट वो शब्द है जो वास्तविकता से जुड़ा ही नहीं होता.
ये भी पढ़ें: गिरगिट के रंग बदलने के किस्से से अधिक इस नदी के मार्ग बदलने की कहानी है मशहूर, आप नहीं जानते होंगे
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply