Israel-Hamas War: इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच पिछले कई दिनों से जंग जारी है. दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं और अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इस जंग में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल पूरी तरह से गाजा पट्टी में घुस चुका है और हमास के लड़ाकों को ठिकाने लगा रहा है. हालांकि हजारों मासूमों की भी इस युद्ध में जान जा चुकी है. क्या आप जानते हैं कि पिछले करीब एक महीने से जिस हमास की चर्चा हो रही है, उसे कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित किया है...
इजरायल का दुश्मन हमास
हमास को एक चरमपंथी संगठन माना जाता है, दुनियाभर के देश इसके समर्थन में बयान देने से बचते हैं. हालांकि मिडिल ईस्ट के कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन पर आरोप लगता है कि वो इस संगठन की पर्दे के पीछे से पूरी मदद करते हैं. फिलिस्तीन में हमास का एक तरह से राज है, यहीं से वो इजरायल के खिलाफ साजिश रचने का काम करता है. हमास अब तक इजरायल पर कई बार घातक हमले कर चुका है. इस संगठन के नेताओं का कहना है कि वो फिलिस्तीन की आजादी के लिए लड़ रहे हैं. हमास 1987 के बाद अस्तित्व में आया था.
इन देशों में हमास है आतंकी संगठन
दुनिया के कई बड़े देशों ने हमास की इन हरकतों की वजह से उसे एक आतंकी संगठन घोषित किया है. यानी ये सभी देश इजरायल पर हमला करने वाले हमास को आतंकियों का एक ग्रुप मानते हैं. इन देशों की लिस्ट में दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी शामिल है. अमेरिका और इजरायल के अलावा यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों ने हमास को आतंकी संगठन माना है.
इजरायल की तरफ से भारत से भी कहा गया है कि वो हमास को आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल करे, इसके बाद नई चर्चा शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि भारत अपने तमाम कूटनीतिक समीकरणों को देखते हुए फैसला ले सकता है.
ये भी पढ़ें - इटली में क्यों पैदा नहीं हो रहे बच्चे, पिछले तीन महीने में एक भी डिलीवरी नहीं?